कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के अंतर्गत आते पुलिस थाना भुंतर ने एक होटल में रह रहे विदेशियों से सैटेलाइट फोन बरामद किेए हैं। बता दें कि यह विदेश नागरिक कइ दिनों से एक होटल के कमरे में रह रहे थे।
कैसे लगी खबर
बता दें कि पुलिस को सुरक्षा एजेंसियों से जानकारी मिली थी कि जिला कुल्लू के पराला भुंतर में सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और सुरक्षा एजेंसियों के कहे मुताबिक होटल में दबिश दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल- पोलियो के शिकार होने के बाद भी नहीं छोड़ा जज़्बा, अब मिला बड़ा सम्मान
रशिया के हैं विदेशी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने होटल में दबिश देकर दो विदेशी नागरिकों से सैटेलाइट फोन जब्त किया है। ये दोनों विदेशी रशिया से आएं है। दोनों की पहचान
देजीनिस सकालेव और एंटन गोलोवेशेव निवासी रशिया के रूप में हुई है।
पुलिस ने होटल के मेन गेट पर दिया पहरा
सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद स्थानीय पुलिस ने होटल के मेन गेट पर पहरा बैठाकर दोनों विदेशियों से सैटेलाइट फोन जब्त किया है। पुलिस ने फोन का कलंदरा बनाकर कोर्ट को भेज दिया है। SP कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चन्द्रन ने इसकी पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार फिर लेने जा रही 700 करोड़ का लोन, पेंशन चुकाने को नहीं है पैसा
पहले हो चुकी है NSG कमांडो की ड्रिल
बता दें कि कुछ दिनों पहले NSG कमांडो द्वारा कुल्लू स्थित कसोल-मनाली में काउन्टर टेररिस्ट मॉक ड्रिल की गई थी। NSG कमांडो द्वारा ऐसे समय में मॉक ड्रिल के लिए कसोल मनाली को चुनना बड़ी धमकी की ओर इशारा है, जबसे हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या हुई है।
अब ऐसे में कुल्लू में रशिया से आए लोगों के पास सैटेलाइट फोन मिलना बड़ी हरकत की ओर इशारा कर रहा है।