शिमला। हिमाचल में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों को अब जल्द ही नए शिक्षक मिलेंगे। हिमाचल शिक्षा विभाग ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर यानी टीजीटी बैचवाइज भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है। हिमाचल में पहली बार टीजीटी में पहली बार बैच वाइज भर्ती में सिलेक्शन लिस्ट जारी की गई है। इससे पहले यह भर्ती काउंसलिंग से की जाती थी। यानी काउंसलिंग के बाद सीधे नियुक्ति आदेश होते थे।
टीजीटी बैचवाइज भर्ती में 1023 अभ्यर्थियों का चयन
बता दें कि टीजीटी बैच वाइज भर्ती के लिए विभाग ने बीते साल 2023 के अक्तूबर नवबंर में साक्षात्कार लिए थे। जिसके बाद आज यानी बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इसका फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। फाइनल परिणाम में 1023 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। जिसमें से टीजीटी आर्ट्स के 416, मेडिकल के 169, नॉन मेडिकल में 300 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
इसी तरह से वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन नॉन मेडिकल में 20 और मेडिकल में 19 को मिलाकर कुल 39 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। वहीं स्पोर्ट्स कोटा से 44 और पूर्व सैनिकों के कोटे से 55 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इस तरह कुल 1023 उम्मीदवारों का नाम सिलेक्शन लिस्ट में है।
अप्रैल में जारी हो सकते हैं नियुक्ति आदेश
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अनुसार टीजीटी बैचवाइज भर्ती में चयनित 1023 उम्मीदवारों की नियुक्ति आदेश अगले माह यानी अप्रैल में जारी किए जाएंगे। विभाग इन चयनित उम्मीदवारों के पोस्टिंग आर्डर अलग से जारी करेगा। हालांकि इसके लिए उसे भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति लेनी पड़ सकती है।
अब जेबीटी और शास्त्री भर्ती का इंतजार
बता दें कि हिमाचल सरकार नए वित्त वर्ष से इन शिक्षकांे की नियुक्ति करना चाहती है। इन शिक्षकांे की नियुक्ति से कुछ हद तक स्कूलों में अध्यापकों की कमी भी दूर होगी। वहीं टीजीटी के बाद अब भी जेबीटी और शास्त्री में बैचवाइज नियुक्ति का इंतजार है। इन दोनों कैडर में सिलेक्शन लिस्ट भी अभी नहीं निकली है और इसकी वजह यह है कि हाई कोर्ट में केस चल रहा है।