चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में नए साल पर एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यहां भरमौर में एक कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त कार में बस चालक ही सवार था- जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
कार काटकर निकाली लाश
बताया जा रहा है कि कार चालक का शव क्षतिग्रस्त कार में फंस गया था। जिसे कड़ी मशक्कत कर काट को काट कर बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां-बाप ने खोया लाडला बेटा, घर से बिना बताए गया था कहीं
300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बीते कल दोपहर को भरमौर के लूना सैहली मार्ग पर पेश आया है। लूना गांव का रहने वाला 50 वर्षीय दीनोराम अपनी ऑल्टो कार नंबर HP73A-1674 से सैहली से लूणा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान करुईपढ पर मोड़ पर उससे कार बेकाबू हो गई और कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शादी के 22 दिन बाद उजड़ा महिला का सुहाग, एक साथ खोया पति और भाई
हादसे में कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। जबकि, दीनोराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर दीनोराम के शव को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया।
बेटी के सिर से उठा पिता का साया
मृतक दीनोराम अपने पीछे पत्नी और एक बेटी छोड़ गया है। दीनोराम की मौत के बाद पत्नी और बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है। बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया है। आसपास के लोग और रिश्तेदार परिवार के पास ढांढस बांधने पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जमीनी विवाद ने उजाड़ा परिवार, भांजे ने ले ली सगे मामा की जा.न
मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।