#हिमाचल

March 16, 2024

हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ 6 सीटों पर उपचुनाव: लास्ट फेज में वोटिंग

शेयर करें:

शिमला। केंद्रीय चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पूरे देश में हो रहे लोकसभा चुनावों और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ कई राज्यों में उपचुनाव कराने का भी ऐलान कर दिया गया है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश में हाल ही खाली हुई 6 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव कराने का ऐलान कर दिया गया है।
  • कब जारी होगी नोटिफिकेशन : 7 मई
  • कब से कबतक किया जा सकेगा नामांकन: सात से 14 मई तक
  • नामांकन की छंटनी का दिन: 15 मही
  • नामांकन वापसी की आखिरी तारीख: 17 मई
  • वोटिंग की डेट: 1 जून
  • कब आएगा रिजल्ट: चार जून
चुनाव आयोग की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार हिमाचल की चार लोकसभा सीटों के लिए अंतिम चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे। वहीं, चार जून को पूरे देश के लोकसभा परिणाम एक साथ जारी होंगे। इन्हीं चार लोकसभा सीटों के साथ ही 1 जून को ही 6 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी वोटिंग की प्रक्रिया पूर्ण करवा दी जाएगी।

इन 6 विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव

हाल ही में हुए राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अयोग्य ठराया था। इस कारण से धर्मशाला, लाहौल स्पीति, गगरेट , सुजानपुर, बड़सर और कुटलेहड़ विधानसभा सीट पर लोकसभा चुनाव की वोटिंग के साथ उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी।

चार लोकसभा सीटों की क्या है स्थिति

फिलहाल, हिमाचल की चार लोकसभा सीटों में से तीन सीटों पर बीजेपी का कब्ज़ा है। जबकि, मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह सांसद हैं। वहीं, भाजपा की तरफ से अभी के लिए हमीरपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को मैदान में उतार दिया गया है। जबकि, शिमला सीट से मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप को दोबार से टिकट मिला है। इसके अलावा अन्य दो सीटों पर बीजेपी ने और सभी चार सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान अबतक नहीं किया है।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख