शिमला। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा मानसून सत्र चल रहा है। 5वें दिन हंगामे के बाद आज सेशन का छठा दिन है। 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलने वाले इस सत्र में आज की कार्यवाही 11 बजे शुरू होने वाली है। आज के दिन कुल 91 सवाल लिस्टेड हैं, जिसमें हंगामे के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।
प्रश्नकाल से होगा सत्र शुरू
आज के दिन की शुरूआत प्रश्नकाल से होने जा रही है। जिसमें बीजेपी विधायक विपिन परमार सरकारी कार्यालय को लेकर सदन में सवाल पूछेंगे। वहीं विधायक नीरज नायर ने डायलिसिस मशीन को लेकर सवाल पूछा है। इसके बाद राकेश कालिया भवन निर्माण को लेकर सवाल करेंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पूर्व विधायकों की पेंशन होगी बंद- आज विधानसभा में पेश होगा नया बिल
आज के मुख्य सवाल
आज सदन में रिक्त पदों को लेकर सवाल किया जाएगा। जिससे सदन की तपित बढ़ने को देखी जा सकती है। इसके अलावा, कीटनाशक दवाइयां, मेडिकल डिवाइस, अवैध खनन, सड़क मरम्मत, आपराधिक मामले, राज्य चयन आयोग, आगजनी की घटनाएं, नशा तस्करी मामले जैसे मामले सदन पर उठेंगे। बता दें कि आज सदन में नियम-67 और नियम-130 के तहत चर्चा होनी है।
आज सदन में पेश होगा विधेयक
आज सदन में विधानसभा के सदस्यों के भत्ते एवं पेंशन के लिए संशोधन विधेयक 2024 लाया जा रहा है। सैलरी और भत्ते की गाज 2 पूर्व विधायक गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो पर पड़ने जा रही है। क्योंकि ये विधानसभा में चुनकर पहली बार ही आए थे। इन्हें आजीवन 90 हजार की पेंशन लग चुकी थी, चाहे ये चुनाव लड़ते या नहीं लड़ते। लेकिन ऐसे में इन दोनों ही पूर्व के विधायकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: स्पीकर को हटाओ- अड़ा विपक्ष: ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रद्द, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
बीजेपी विधायक बिक्रम सिंह आज सदन में ब्यास नदी से बड़सर के लिए पेयजल योजना पर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे। वहीं, विधायक जीत राम कटवाल प्रदेश की ऊर्जा/जल विद्युत नीति पर प्रस्ताव रखने जा रहे हैं।
स्पीकर के मुद्दे पर मचेगा बवाल
बता दें कि पिछले कल सदन में स्पीकर को हटाने की मांग को लेकर बीजेपी ने विधानसभा सचिव के पास स्पीकर के खिलाफ अविश्वसनीय प्रस्ताव पेश किया। इसके बाद सदन में भी जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद बीजेपी विधायक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्यपाल से भी मिले और स्पीकर को हटाने की मांग की। जाहिर है कि आज इस मुद्दे पर बवाल जरूर मचेगा।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार आज नहीं दे पाई सैलरी और पेंशन, दिन भर इंतजार करते रहे लोग
सभा पटल पर रखे जाएंगे कागजात
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम, 2017 के अन्तर्गत अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश का पहला विधान और मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम की प्रति सभा पटल पर रखी जानी है। वहीं परिवहन विभाग का जिम्मा संभाले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सड़क परिवहन अधिनियम की प्रति सभा पटल पर रखेगें।
इसके अलावा उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के तहत हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग की प्रति सभा पटल पर रखेंगे। कृषि मंत्री चन्द्र कुमार, हिमाचल प्रदेश गौ जातीय प्रजनन अधिनियम की प्रति सभा पटल पर रखेगें। मंत्री राजेश धर्माणी, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम, अधिनियम, 2013 की धारा-139 (1) के तहत हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम का वार्षिक प्रतिवेदन की प्रति सभा पटल पर पेश करेंगे।