#हिमाचल

November 20, 2024

आदर्श स्कूल तियारा के होनहारों ने किया नाम रोशन, शिक्षा बोर्ड से मिले मेरिट प्रमाण पत्र

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक नामी स्कूल के 17 मेधावी विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मेरिट प्रमाणपत्र मिले हैं। शिक्षा बोर्ड की ओर से ये मेरिट प्रमाणपत्र दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को दिए गए हैं।

आदर्श स्कूल के मेधावी विद्यार्थी

आपको बता दें कि ये सभी विद्यार्थी गग्ल में स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल तियारा में दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं। एक ही कक्षा के 17 बच्चों को स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मेरिट प्रमाणपत्र मिलना स्कूल के लिए बेहद गर्व की बात है। स्कूल के होनहारों ने ये प्रमाणपत्र हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दोस्तों के साथ बाजार गया युवक लापता, तलाश में दर-दर भटक रहा परिवार

शिक्षा विभाग ने दिए मेरिट प्रमाणपत्र

स्कूल की प्रधानाचार्य अंजना ने बताया कि स्कूल के अध्यक्ष सुभाष ढलौरिया ने मेधावी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया ताकि वे वार्षिक परीक्षाओं में मेरिट में आ सकें। अंजना ने कहा कि मेहनत के बल पर विद्यार्थी जीवन में किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य बच्चों को भी ऐसे विद्यार्थियों से आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : युवक से मिला चिट्टे का जखीरा, ऐसे खत्म हुआ काले कारोबार का खेल

मेधावी विद्यार्थियों की सूचि-

मेधावी विद्यार्थिों के नाम की सूची यहां देखें-
  • अदिति रनौत
  • अनन्या
  • आरुषि कौंडल
  • आर्यन सियाल
  • कृतिका
  • हंसिका
  • मयंक
  • नंदिनी
  • प्रयांशु कपूर
  • अशित
  • सुमित
  • शुभम
  • कार्तिक
  • कोमल
  • आयुष
  • अमन
  • पिंकू
वहीं, अभिभावकों का कहना है कि स्कूल के शिक्षक बच्चों को बहुत अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। कक्षा में बच्चों को किसी भी विषय में कोई भी परेशानी हो तो शिक्षक पूरा सहयोग करते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख