#हिमाचल

March 18, 2024

हिमाचल: घर में अकेला था पूर्व IAS अधिकारी का 27 वर्षीय बेटा, कमरे में लगा लिया...

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है, यहां एक पूर्व आईएएस अफसर के बेटे ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस को घर से सुसाइड नोट भी मिला है। शिमला पुलिस की टीम फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित कर रही है।

घर पर अकेला था युवक

मिली जानकारी के अनुसार घटना के दौरान युवक घर पर अकेला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक काफी समय से मानसिक तनाव में था। मृतक की उम्र 27 वर्ष बताई जा रही है।

निजी कंपनी में करता था नौकरी

बता दें कि यह खौफनाक कदम पूर्व आईएएस अफसर अमिताभ अवस्थी के बेटे मुदित ने उठाया है, जो कि अविवाहित था और एक निजी कंपनी में जॉब करता था। यह भी पढ़ें: हिमाचल के बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से झटका: स्टे देने से किया मना- अब आगे क्या.. अमिताभ अवस्थी जिला कांगड़ा के मूल निवासी हैं और फिलहाल वह छोटा शिमला के ब्रॉकहॉस्ट में रहते हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे घर पर काम करने वाला नौकर घर पर पहुंचा तो उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद देखा।

घर से मिला सुसाइड नोट

इसी दौरान उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद उसने देखा कि मुदित का शव फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद उसने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पिकअप-बाइक में जोरदार टक्कर, मां-बाप ने खोया 21 वर्षीय जवान बेटा वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व आईएएस अफसर के घर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक पुलिस को मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस को घर से सुसाइड नोट मिला है।

घर पर नहीं थे मौजूद

अमिताभ अवस्थी घटना के वक्त अपने घर पर मौजूद नहीं थे। वह अपनी पत्नी के साथ धर्मशाला गए हुए थे। अमिताभ अवस्थी पिछले साल 23 जुलाई को आईएएस पद से रिटायर हुए थे। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने उन्हें वाटर सेस कमीशन के चेयरमैन की जिम्मेदारी दी थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पिकअप में छिपा रखा था 40 लाख का चिट्टा, चार तस्कर किए अरेस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख