#अपराध

January 3, 2025

हिमाचल: सार्वजनिक शौचालय में मिली युवक की देह, आखिर क्या हुआ उसके साथ?

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल में आए दिन लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। ऊना जिला में एक शख्स का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद अब मंडी जिला में एक युवक का शव मिला है। युवक का यह शव सार्वजनिक शौचालय में पाया गया है। युवक की मौत कैसे हुई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

सार्वजनिक शौचालय में मिला युवक का शव

मिली जानकारी के अनुसार मंडी शहर की इंदिरा मार्केट में स्थित सार्वजनिक शौचालय में एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला है। शौचालय में आए किसी शख्स ने यह शव देखा और इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। शौचालय में शव होने की खबर फैलते ही वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल: पानी सप्लाई घोटाले में बड़ा एक्शन, एक्सईएन-SDO सहित 10 अधिकारी सस्पेंड

युवक की मौत बनी पहेली

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे अस्पताल भेजा। मृतक युवक की पहचान लोकेश निवासी टारना के रूप में हुई है। युवक की मौत कैसे हुई यह एक पहेली बनी हुई है। जिसे सुलझाने का पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने शौचालय में भी बारीकी से जांच की है, ताकि कोई साक्ष्य मिल सके। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू के मंत्री को राज्यपाल की दो टूक: राजभवन चुनावी वादे पूरे करने के लिए नहीं

क्या कह रही मंडी पुलिस

मंडी पुलिस के अनुसार युवक लोकेश की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। युवक का इस तरह से शौचालय में मृत हालत में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर कार युवक की मौत कैसे हुई है। यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू ने बुलाई नए साल की पहली कैबिनेट बैठक, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा उधर एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव लेकर जोनल अस्पताल के लिए भेज दिया गया है मामले में जांच जारी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख