#अपराध

March 21, 2024

हिमाचल के युवा पंजाब में अरेस्ट: पास से बरामद हुआ लाखों का चिट्टा- जानें डिटेल

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के युवाओं के बीच बढ़ते नशे का कारण हमेशा से ही पंजाब को ठहराया जाता रहा है। बात सही भी है, क्योंकि हिमाचल तक पहुंचने वाले ज्यादातर सेंथेटिक नशे की खेप पंजाब के रास्ते से ही हिमाचल तक पहुंचती है। साथ ही पंजाब के तस्करों का इस तस्करी के पीछे बड़ा हाथ होता है। मगर अब सूबे में बढ़ रहे नशे के प्रचलन के बीच हिमाचल के युवा भी इस तस्करी के काम में संलिप्त हो गए हैं और उन्होंने खुद ही पंजाब से हिमाचल नशा पहुंचाने का जिम्मा अपने कन्धों पर ले लिया है।

लाखों के चिट्टे के साथ पंजाब में दो युवक अरेस्ट

इसी कड़ी में ताजा खबर पंजाब के बटाला से सामने आई है। जहां पर लाखों रुपए के चिट्टे की खेप के साथ हिमाचल के दो युवकों को अरेस्ट किया गया है। इन युवकों के पास से थोड़ी बहुत नहीं बल्कि 115 ग्राम हैरोइन की खेप बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय नशा बाजार में में कीमत लाखों रुपए के आसपास आंकी गई है।

कौन और कहां के रहने वाले हैं युवक

आरोपी युवकों की पहचान हिमाचल प्रदेश के डेरा बाबा नानक लव खोखर और जिला मंडी के चथरथ सिंह के रूप में हुई है। यह दोनों आरोपी कम उम्र के बताए जा रहे हैं। दोनों युवक काफी लंबे से नशा बेचने का कारोबार कर रहे थे।

पहले से भी दर्ज है केस, ऐसे हुए अरेस्ट

जानकारी के अनुसार, दोनों युवकों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। इससे पहले आरोपी लव खोखर को पुलिस द्वारा नशीली गोलियों के साथ पकड़ा गया था। जबकि, दिल्ली में चथरथ के खिलाफ दो किलो के करीब नशा रखने का मामला दर्ज है। बताया जा रहा है कि बटाला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव नाड़ावाली के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने गुरदासपुर की तरफ से दो पहिया वाहन पर आ रहे दो युवकों को तलाशी के लिए रोका तो पुलिस को युवकों से 115 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने नशे की खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

गहनता से की जाएगी दोनों से पूछताछ

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी युवक पहले से नशा बेचने का कारोबार करते आ रहे हैं। इसी के चलते दोनों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख