कांगड़ा। हिमाचल में आए दिन हो रहे हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। वहीं युवाओं की मौत का एक बड़ा कारण नशा भी है। कई बार नशे की ओवरडोज से भी युवाओं की मौत हो रही है। जवान बेटों की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। ऐसे ही एक परिवार पर उस समय कहर बरस गया, जब उन्हें सूचना मिली कि उनके जवान बेटे की मौत हो गई है।
टांडा मेडिकल कॉलेज के पास बेहोश मिला युवक
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक युवक बेहोशी की हालत में मिला था। जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन जवान बेटे की मौत से माता पिता बेसुध हो गए हैं।
अस्पताल पहुंचाया पर नहीं बची जान
बताय जा रहा है कि बीते रोज रविवार को पुलिस थाना कांगड़ा के तहत आती टांडा मेडिकल कॉलेज के समीप ही एक बावड़ी के पास एक युवक अचेत अवस्था में पाया गया।
यह भी पढ़ें हिमाचल: खाई में गिरी कार, पति-पत्नी स्वर्ग सिधारे; पीछे रह गए 4 -1 साल के दो मासूम
स्थानीय लोगांे ने युवक को अचेट देख कर इसकी सूचना पुलिस थाना को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को उठाकर उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज ले गई। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
नगरोटा बगवां का रहने वाला था युवक
मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय सन्नी मेहरा निवासी नगरोटा बगवां के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने फिलहाल धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए कांगड़ा पुलिस थाना के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि युवक की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।