#अपराध

December 25, 2024

हिमाचल: खाई में गिरा युवक, 15 घंटे बाद चला पता; छोड़ चुका था दुनिया

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल में आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के चंबा जिला में हुआ है। यहां एक युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई है। युवक की मौत से उसके घर और गांव में मातम पसर गया है। युवक की मौत से उसके घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं हादसे के बाद पुलिस आगामी जांच में जुटी हुई है।

37 साल का था युवक

बताया जा रहा है कि युवक रात भर खाई में पड़ा रहा। जिसकी किसी को जानकारी नहीं थी। रात को ठंड और खाई में गिरने से घायल होने के चलते सुबह तक युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक युवक की पहचान 37 वर्षीय नरोत्तम निवासी गांव उल्लाह चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। नरोत्तम मंगलवार की रात को खाई में गिरा था, जिसकी जानकारी बुधवार सुबह लगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम से घर जा रहा था राहुल, पहले कार से हुई टक्कर- फिर टैंकर ने कुचला

रात भर खाई में पड़ा रहा युवक

बताया जा रहा है कि नरोत्तम मंगलवार को अपने किसी काम से घर से बाहर गया था। रात को नरोत्तम घर लौट रहा था, इसी दौरान शायद उसका पैर फिसला और वह 30 से 40 फीट गहरी खाई में जा गिरा। देर शाम तक जब नरोत्तम घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। जिसके चलते नरोत्तम पूरी रात खाई में पड़ा रहा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पति को तिरंगे में लिपटा देख बेसुध हुई पत्नी, टकटकी लगा निहारता रहा बच्चा

आज दोपहर राहगीरों ने खाई में देखा युवक

आज बुधवार दोपहर बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पाया कि खाई में कुछ गिरा हुआ है। जब ध्यान से देखा गया तो ऊपर से एक युवक पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना तुरंत ही पुलिस और युवक के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने जब खाई में उतर कर देखा तो युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। यह भी पढ़ें : हिमाचल: दहके घर के बाहर रोती मां, ‘मेरे बच्चे को बचा लो’… 15 घंटे बाद मिली मासूम की देह

पुलिस ने शुरू की जांच

लोगों ने इस दौरान स्थानीय डॉक्टर को भी मौके पर बुला लिया। डॉक्टर ने जब युवक की जांच की तो बताया कि युवक की मौत हो चुकी है। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। यह भी पढ़ें : क्रिसमस पर गहरी खाई में गिरी बस, 25 से 30 यात्री थे सवार; मची चीख पुकार वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। परिजनों ने नरोत्तम की मृत्यु पर किसी पर भी शक नहीं जताया है। पुलिस ने नरोत्तम के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख

हमारे बारे में जानें

देखने और सुनने में तो यह तीन भाषा के शब्दों को तोड़-मरोड़ कर तय किया हुआ नाम है लेकिन भाषाई परिधि को लांघकर इन शब्दों को देखेंगे तो आपको देवभूमि हिमाचल प्रदेश से जुड़ी ख़बरों और सूचनाओं का भंडार मिलेगा। जो आपको प्रदेश की समसामयिक घटनाओं, राजनीतिक उथलपुथल से दो-चार तो कराएगा ही लेकिन इसके साथ ही एक नजरिया भी देगा जिससे आप और अधिक जागरूक हो सकेंगे।

संपर्क करें:

yogeshwar@news4himachal.in

© News4Himachal 2024 | All rights reserved