#अपराध

December 7, 2024

हिमाचल: घर में घुस कर युवक ने 14 साल की लड़की से की नीचता, मामला दर्ज

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल की राजधानी शिमला में आज एक कलयुगी मामा ने अपनी ही सात साल की भानजी के साथ दुष्कर्म कर डाला था। इस घटना के बाद अब इसी तरह का एक और मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां एक युवक ने घर में घुस कर नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें की हैं।

कुल्लू जिला से सामने आया मामला

मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला के पुलिस थाना भुंतर के तहत पड़ते एक गांव में युवक ने घर में घुस कर नाबालिग से छेड़छाड़ की है। नाबालिग 14 साल की है। नाबालिग के परिजनों ने पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: दो माह पहले दूल्हा बना जवान, आज तिरंगे में लिपटा आएगा घर

14 साल की लड़की से की नीचता

पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि बाखली इलाके में दिनेश कुमार नाम का एक युवक उनके घर में घुस आया और उनकी 14 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस घटना से उनकी बेटी बुरी तरह से सहम गई थी। लड़की ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल में खुलेंगे चार नए केंद्रीय विद्यालय, मोदी सरकार ने दिया तोहफा

परिजनों ने पुलिस में दर्ज करवाया मामला

परिजनों ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं परिजनों की शिकायत पर भुंतर पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी भुंतर राम लाल ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 76 और 333 के अलावा पोक्सो एक्ट की धारा 12 जोड़ी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। यह भी पढ़ें : विवाहिता बोली-ससुर संबंध बनाने को करता है फोर्स; पति-सास पर भी आरोप

शिमला में मामा ने भानजी के साथ किया था दुष्कर्म

बता दें कि आज राजधानी शिमला से भी एक 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। मासूम अपनी मां के साथ अपने मामा के घर आई थी। यहां पर उसकी मां के चचेरे भाई ने ही अपनी भानजी के साथ दुष्कर्म कर डाला। जब बच्ची ने इस बात की जानकारी अपनी मां को दी तो मां ने तुरंत ही पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख