मंडी। हिमाचल में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक का शव खंडहर में कमरे में खून से लथपथ हालत में मिला है। युवक ही सही में हत्या हुई है या कुछ और ही कारण है, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में भी मामला हत्या का ही लग रहा है, जिसके चलते पुलिस ने फोरेंसिंक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया है।
खून से लथपथ मिला युवक का शव
मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला के बीबीएमबी टनल खयूरी के पास ही बीबीएमबी के खंडहर कमरे में युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला है। शव पूरी तरह से खून से लथपथ हालत में पाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है। मौके पर पहुंची फोरेंसिंक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं।
यह भी पढें : किराए की दुकानों में चल रहा सरकारी स्कूल, स्टाफ और परिजन चुका रहे रेंट
भाई ने जताई हत्या की आशंका
मृतक युवक की पहचान विजय कुमार निवासी नलसर के रूप में हुई है। युवक मेहनत मजदूरी करता था। मृतक युवक के बड़े भाई रोहित कुमार ने पुलिस थाना रत्ती बल्ह में मामला दर्ज करवाया है और कहा कि मेरे भाई की हत्या की गई है। रोहित ने मामले की जांच और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। रोहित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढें : जमीन खरीदने निकला था युवक, पुल के पास पड़ी मिली देह
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक विजय कुमार नशा करता था। लेकिन वह खंडहर कमरे में क्यों गया और उसके साथ वहां पर क्या हुआ, यह एक पहेली बनी हुई है। जिसे पुलिस सुलझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनांे को सौंप दिया है।
यह भी पढें : सीएम सुक्खू के डिनर मेन्यू में जंगली मुर्गा, प्रदेश भर में गरमाया मामला
कपड़ों से खून के निशान मिटाने का किया है प्रयास
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि मृतक के कपड़ों से ही खून के निशान मिटाने का प्रयास किया गया है। जिसके चलते पुलिस भी हत्या की आशंका जाहिर कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।