कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक 27 साल के युवक का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवक का शव पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस के तहत पड़ते टोल बैरियर के पास ही मिला है। युवक की मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। युवक की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
टोल बैरियर के पास मिला युवक का शव
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल सोमवार शाम तकरीबन पांच बजे दूरभाष पर संसारपुर टैरेस पुलिस को सूचना मिली, कि टोल बैरियर पर एक युवक का शव मिला है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में होनी थी 108 किलो सोने की डील, दो आरोपी अरेस्ट; जानें डिटेल
इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने शव अपने कब्ज़े में ले लिया और छानबीन शुरू कर दी। मृतक युवक के पास से मिले आधार कार्ड से ही पुलिस ने शव की शिनाख्त की।
27 साल का था युवक
मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र अशोक कुमार ग्राम पंचायत अमरोह तहसील जसवां के रूप् में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। युवक की मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं है।
यह भी पढ़ें: कमजोर मानसून पकड़ेगा रफ्तार: 6 दिन नहीं मिलेगी राहत; येलो अलर्ट जारी
वहीं जवान बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस ने परिवारजनों का बयान दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल भेज दिया है, जहां आज मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने आगामी जांच शुरू की
इस हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अनिल कुमार का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगाण् फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगाण् जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।