#अपराध

December 28, 2024

हिमाचल : जवान बेटे की कमरे में पड़ी मिली देह, सदमे में पूरा परिवार

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां ठियोग उपमंडल के छैला क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

फंदे से लटका मिला युवक

युवक का शव कमरे में पंखे से फंदे पर लटका हुआ मिला है। युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : शाही महात्मा गैंग के 4 और लोग अरेस्ट, साथियों ने बताया ठिकानों का पता

मोटर मैकेनिक का करता था काम

बताया जा रहा है कि युवक काफी मेहनती था। युवक ठियोग में किराए के कमरे में रहता था और मोटर मैकेनिक का काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस चौकी छैला को सूचना मिली कि शाकल सैंज में किराए के कमरे में रहने वाले एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को फंदे से नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी सेना में बनी केप्टन, कंधे पर स्टार लगाते भावुक हुए माता-पिता

सदमे में पूरा परिवार

पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों के बयान कलमबद्ध कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जवान बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। घर में चीख-पुकार मची हुई है। शुरूआती जांच में पाया गया कि युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। ठियोग में वो मोटर मैकेनिक का काम करता था। मृतक की पहचान विकल के रूप में हुई है- जो कि उत्तर प्रदेश के अमेठी का रहने वाला था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशे में धुत्त युवकों ने पहले दुकान पर चढ़ाई गाड़ी, फिर दुकानदार को पीटा मामले की पुष्टि करते पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल, इस बात का पता नहीं चल पाया है कि युवक ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया। पुलिस टीम ने BNS की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख