कांगड़ा। अकसर हम देखते हैं कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर कई एड्स और लिंक शो होते हैं। जिसमें घर बैठे पैसा कमाने या करोड़पति बनने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। हालांकि, इनमें से बहुत सारे लिंक फेक होते हैं। जिसके चलते कुछ लोग जालसाजों की बातों में आ जाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं।
महिला को लगा 20.38 लाख रुपए का चूना
ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है। जहां घर बैठे मोटी कमाई करने के चक्कर में एक महिला को लाखों रुपए का चूना लग गया है। महिला से 20.38 लाख रुपए की ठगी की गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के शख्स ने चंडीगढ़ में दी अपनी जा*न, पास में ही पड़ा था वुड कटर
घर बैठकर पैसा कमाने का दिया लालच
मिली जानकारी के अनुसार, पालमपुर की एक महिला को व्हाट्सएप पर मैसेज आया था कि होटल की रेटिंग और रिव्यू आधारित ऑनलाइन ट्रेडिंग करनी है और इससे वह अच्छे पैसे कमा सकती है। फिर मैसेज भेजने वाली महिला द्वारा व्हाट्सएप और टेलीग्राम फर फेक वेबसाइट का लिंक शेयर किया गया।
व्हाट्सएप पर आया था मैसेज
साथ ही महिला ठग ने पीड़िता को 2800 रुपए भेजे। इसके बाद पीड़िता ने पैसा कमाने के चक्कर में उसके खाते में पैसे जमा करवाना शुरू कर दिए। गई। इस दौरान वह लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : शेड बना रहे थे 2 सगे भाई, छोटे ने बड़े की आंखों के सामने ली अंतिम सांस
मामले की पुष्टि ASP साइबर थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरपू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला ने करीब दस ट्रांजेक्शन्स के माध्यम के अज्ञात शातिर के खाते में लाखों रुपए ट्रांसफर किए हैं।