#अपराध

October 27, 2024

हिमाचल- 'मैं बैंक से बोल रहा हूं'- मांगा क्रेडिट कार्ड का नंबर, खाता किया खाली

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में ठगी और धोखाधड़ी के मामलों में वृद्धि होती जा रही है। आए दिन सूबे के बहुत सारे लोग जालसाजों की बातों में आकर बड़ी ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से सामने आया है।

ICICI कर्मचारी बनकर की ठगी

यहां शातिरों को एक महिला को ठगी का शिकार बनाया है। शातिरों ने ICICI बैंक के कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर महिला के खाते से लाखों रुपए उड़ा लिए हैं। मामले में महिला ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ परवाणू थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, एक साथ बुझे पांच घरों के चिराग

महिला को आय़ा अज्ञात नंबर से फोन

शिकायतकर्ता ने बताया कि बीती 4 जून को उसे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। जिसने बताया कि वो ICICI बैंक के कस्टमर केयर से बात कर रहा है। इस दौरान उसने महिला ने क्रेडिट कार्ड से संबंधित सर्विस की बात की।

क्रेडिट कार्ड की मांगी जानकारी

शातिर ने उसे अपनी बातों में उलझाकर उससे उसके क्रेडिट कार्ड का नंबर और अन्य जानकारियां ले लीं। इसके बाद 5 जून को महिला के फोन पर मैसेज आया कि उसके क्रेडिट कार्ड नंबर से 101650.99 और 96569.40 रूपए निकाले गए हैं। ये देखकर महिला के होश उड़ गए। यह भी पढ़ें: हिमाचल में हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा, परिजनों ने शक किया जाहिर

खाते से खर्च किए पैसे, लिया लोन

वहीं, जब महिला ने कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया तो उस नंबर पर फोन नहीं लगा। इसके बाद महिला ने कस्टमर केयर पर फोन किया। जहां से महिला को पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके क्रेडिट कार्ड से कुल 233234.39 रुपए खर्च कर दिए हैं। इतना ही नहीं व्यक्ति ने उसके इसी क्रेडिट कार्ड के आधार पर 10 लाख रुपए का लोन भी ले लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख