#अपराध

November 3, 2024

हिमाचल में तलाकशुदा महिला के साथ नीचता, ससुर-दामाद ने वीडियो की वायरल

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन बच्चियां, युवतियां और महिलाएं अपराधिक गतिविधियों का शिकार हो रही हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आया है। यहां बड़सर में एक महिला ने दो लोगों के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

तलाकशुदा महिला से नीचता

पीड़िता का उसके पति से तलाक हो गया है और वो अपने मायके में रहती है। मामले में पीड़िता ने बड़सर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में ठप हो जाएगी वोकेशनल शिक्षा, जानें क्या है पूरा मामला

बहाने से बुलाया घर

पीड़िता ने बताया कि बीती 13 अक्टूबर को विजय कुमार ने फोन करके किसी काम के बहाने उसे घर बुलाया। महिला जब उसके घर गई तो उसने उसे अलग कमरे में बैठा दिया और उसे गलत तरीके से छूने लगा।

ससुर और दामाद ने बनाई वीडियो

वहीं, जब इस पर महिला ने विरोध किया तो विजय ने कमरे के दरवाजे को बाहर से कुंडी लगा दी। फिर थोड़ी देर बाद विजय और उसका दामाद अनुराग कमरे में आए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : शाही महात्मा ड्रग गैंग के 8 और लोग अरेस्ट, अब तक 34 हुए गिरफ्तार

विरोध करने पर की मारपीट

पीड़िता ने बताया कि वो विरोध करती रही। इसी बीच दोनों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मामले की पुष्टि करते हुए SP हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख