#अपराध

July 9, 2024

घर के पास से अगवा कर ली महिला, पाकिस्तानी नंबर से फोन कर मांगी फिरौती

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक महिला को उसके घर के पास रास्ते से ही अगवा कर लिया गया है। महिला को अगवा करने के बाद उसके परिजनों को फोन कर फिरौती मांगी गई है। बड़ी बात यह है कि फिरौती के लिए जिस नंबर से फोन आया है, वह नंबर पाकिस्तान का बताया जा रहा है। महिला के इस तरह से दिन दिहाड़े अगवा किए जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

परिजनों ने एसपी से की मुलाकात

इस मामले में महिला के परिजनों ने पूर्व सैनिक मनोज कौशल के साथ एसपी ऊना से मुलाकात की और शिकायत पत्र सौंप कर महिला को जल्द से जल्द वापस घर बुलाने की मांग उठाई। मनोज कौशल ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान नंबर से फोन आया है, जिसमें उन्होंने उनकी बेटी को अगवा करने की बात कही और फिरौती में 30 हजार रुपए की रकम मांगी है। यह भी पढ़ें : ट्रक से टकराई बाइक, टायर के नीचे आया बैंक कर्मचारी; नहीं बची जान

पैसे ना देने पर दूसरी बेटी को उठाने की दी धमकी

दरअसल पीड़ित परिवार ने पहले इस मामले की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी, लेकिन शिकायत दर्ज करने के कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो परिजन एसपी से मिलने पहुंचे। यह भी पढ़ें : हिमाचल में शराब पीने आते हैं पंजाबी लोग, दोनों राज्यों में है भाइचारे का रिश्ता पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह को दी शिकायत में अतर सिंह ने बताया कि पाकिस्तान के फोन नंबर से किए गए कॉल में उसकी बेटी को अगवा करने की बात कही जा रही है। अगवा करने वाला पाकिस्तान का नंबर धारक फ़ोन पर धमकी देकर 30 हजार रुपये की मांग कर रहा है। साथ ही इस राशि ना देने पर उनकी दूसरी बेटी को भी अगवा करने की चेतावनी दे रहा है।

महिला ने खुद दी थी अगवा होने की जानकारी

बताया जा रहा है कि बीते रोज कोटला कलां में घर के पास ही रास्ते में महिला को अगवा किया गया था। अगवा होने के बाद महिला ने खुद इसकी सूचना पति के मोबाइल नंबर पर दी थी। उसके बाद जब महिला को दोबारा फोन किया तो वह बंद आ रहा है। यह भी पढ़ें: सतलुज नदी में कूद गई महिला, बाहर निकाली पर नहीं बची थी जान वहीं अपहरणकताओं ने फिरौती के पैसे जिन बैंक खातों में डालने को कहा है उनमें से एक बैंक खाता बेंगलुरु की निजी तो दूसरा खाता जयपुर राजस्थान की बैंक का बताया जा रहा है।

पुलिस की तलाश जारी

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला के पति एवं पिता की शिकायत के अनुसार सभी पहलुओं को लेकर कार्रवाई की जा रही है। बहुत जल्द महिला को ढूंढ लिया जाएगा।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख