#अपराध

July 12, 2024

पति ने परलोक भेज दी पत्नी, कमरा बंद कर हुआ फरार; दो दिन बाद हुआ खुलासा

शेयर करें:

नालागढ़ (सोलन)। हिमाचल में आए दिन लोगों की बेरहमी से हत्या की खबरें सामने आ रही हैं। बीते रोज ही जहां ऊना के बंगाणा में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। वहीं अब सोलन जिला में एक महिला की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। महिला की हत्या की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। महिला की हत्या का आरोप उसके अपने पति पर लगा है।

दो दिन बाद हुआ महिला की हत्या का खुलासा

महिला की हत्या कर कमरे को बाहर से ताला लगाकर आरोपी फरार हो गया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक ने दो दिन तक कमरे को बंद देखा। उसके बाद उसने जब जांच की तो उसे कुछ शंका हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो अंदर महिला का शव मिला।

यह भी पढ़ें: सत्संग सुनने जा रही महिला बाइक से गिरी, युवक से ली थी लिफ्ट

किराये पर रहता था नेपाली मूल का दंपति

यह मामला सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के पुलिस थाना रामशहर से सामने आया है। पुलिस को सौंपी शिकायत में जगत राम पुत्र रती राम निवासी गांव होलग रामशहर ने बताया कि उसने अपना एक रिहायशी कमरा नेपाली मूल के दंपत्ति को किराये पर दे रखा है। जगत राम ने बताया कि नेपाली दंपति का कमरा दो दिन से बंद था। यह भी पढ़ें: हिमाचल में 4 दिन जमकर होगी बारिश, 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी; बिजली भी गिरेगी

कमरे में मृत मिली महिला

जब अंदर देखा तो गंगा देवी पुत्री मोया राम थापा निवासी नेपाल अंदर मृत अवस्था में पड़ी हुई दिखी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कमरे की जांच भी कर ली है और शव नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह भी पढ़ें: जयराम ठाकुर दिल्ली से राहत पैकेज नहीं, जांच एजेंसियां लेकर लौटे हिमाचल

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस को शक है कि महिला गंगा देवी की हत्या उसके पति बहादुर ने ही की है। हत्या के बाद वह कमरे को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी बहादुर की तलाश में जुटी हुई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख