कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला मे एक महिला के पार्वती नदी में गिरने की सूचना मिली है। यह महिला अपने घर के पास ही मौजूद थी। इसी दौरान वह अचानक नदी में गिर गई। जिससे महिला पानी के तेज बहाव में बह गई और लापता हो गई। महिला की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं लगा है।
पार्वती नदी में गिर गई महिला
दरअसल यह हादसा कुल्लू जिला के तहत आते जिया के पास हुआ है। यहां एक महिला पार्वती नदी में गिर गई है। महिला का घर नदी के किनारे पर ही बना हुआ है। ऐसे में महिला जब घर के पास ही टहल रही थी, तभी अचानक वह नदी में गिर गई। महिला को नदी में गिरते वहां मौजूद लोगो ने देख लिया, लेकिन नदी का तेज बहाव होने के चलते वह कुछ नहीं कर पाए।
काफी दूर तक छटपटाती रही महिला
लोगों से तुरंत ही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला अचनाक से नदी में गिर गई थी । महिला पानी के बहाव में दूर तक छतपटाती दिखी लेकिन उसके बाद अचानक से वह पानी में लापता हो गई।
33 साल की महिला नदी में बही
लोगों ने महिला को ढूंढने का काफी प्रयास भी किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। लापता हुई महिला की पहचान 33 वर्षीय रजिया पत्नी शौकत अली निवासी जिया कुल्लू के रूप में हुई है। वहीं एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि महिला की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: नादौन को फिर मिला करोड़ों का तोहफा: जानें अबतक क्या-क्या दे चुके हैं CM सुक्खू
भुंतर एयरपोर्ट के पास मिला शव
इसी तरह से जिया में ही घर से घूमने के लिए निकले एक बुजुर्ग का शव भी ब्यास नदी में मिला है। बुजुर्ग का शव भुंतर एयरपोर्ट के पास ब्यास नदी से बरामद किया है। मृतक की पहचान 78 वर्षीय चमारू राम निवासी जिया जिला कुल्लू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह बुजुर्ग जिया में अपने घर से टहलने के लिए निकला था, लेकिन उसका शव ब्यास में मिला है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर तबाही! पानी का सैलाब देख घर छोड़ भागे लोग, 6 पंचायतों का मोबाइल सिग्नल ठप
घर से टहलने निकला शख्स ब्यास में कैसे मिला
व्यक्ति ब्यास नदी में कैसे और कब गिरा होगा, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी कार्तिकेयन गोकुल चन्द्रन ने ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: मलाणा राशन ले जा रहे हेलीकॉप्टर की नहीं हुई लैंडिंग-सड़क बनने में लगेगा 6 महीने का समय
ऊना के अंब में नदी में डूबे मजदूर का शव मिला
हिमाचल के ऊना जिला में एक व्यक्ति का शव मिला है। यह व्यक्ति उपमंडल अंब की नदी में डूबा था। मृतक की पहचान 40 वर्षीय पवन कुमार पुत्र सरयुग विंद निवासी गांव मधुवन दरयापुर जिला मुंगेर बिहार के रूप में हुई है। मृतक पवन कुमार अंब में एक ठेकेदार के पास काम करता था। इसी ठेकेदार ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी थी।
यह भी पढ़ें: बस में आया व्यक्ति.. तालाब किनारे उतारे कपड़े, लगा दी छलांग: डूब गया
ठेकेदार के पास करता था कम
पवन कुमार पिछले लंबे समय अंब के ठेकेदार के पास काम करता था। पुलिस को मृतक के कपड़े व चप्पल नदी किनारे सुखी जगह पर पड़े हुए मिले। पुलिस ने ठेकेदार की मदद से मृतक के परिजनों का पता लगाया। जिसके अनुसार मृतक का एक भाई हैदराबाद में तो बाकी का परिवार बिहार में रहता है। मृतक के भाई द्वारा भेजी गई फोटो से उसकी शिनाख्त हो पाई।