#अपराध

August 4, 2024

घर से 20 किलोमीटर दूर बहकर पहुंची थी महिला: देह बरामद

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में अवसाद व मानसिक तनाव से ग्रसित लोगों द्वारा खुद की जान लेने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है। जहां एक महिला ने बीते 29 जून को अपने घर के पास बहती रावी नदी में छलांग लगाई थी। जिसका शव 35 दिन बाद तकरीबन 20 किलोमीटर दूर चमेरा जलाशय से बरामद कर लिया गया।

तलेरू के पास तैरता मिला शव

मिली जानकारी के अनुसार, कल बीते शनिवार को चमेरा-1 के जलाशय में तलेरू के पास कुछ स्थानीय लोगों ने एक महिला का शव तैरता हुआ देखा। यह भी पढ़ें: लेह में शहीद हुआ हिमाचल का शुभम, डेढ़ महीने पहले आया था घर जिसके बाद इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से शव को जलाशय से बाहर निकाला।

सपड़ी मोहल्ले की थी मृतका राजकुमारी

विदित हो, चंबा शहर के सपड़ी मोहल्ले की राजकुमारी पत्नी हरीश चौणा उम्र 69 वर्ष ने बीते माह 29 जून को अपने घर के पास मंजरी गार्डन से रावी नदी में छलांग लगा दी थी। हालांकि उस समय आसपास के लोगों ने उसे छलांग लगाते देख बचाने का प्रयास भी किया था। मगर रावी के तेज बहाव में बहकर वह लापता हो गई थी। यह भी पढ़ें : 400 मीटर गहरी खाई में पड़ा मिला सुमित, शादी को अभी नहीं हुआ था साल

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि चमेरा-1 जलाशय में एक महिला के शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर गई थी। पुलिस टीम ने मेडिकल कॉलेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम अपनी मौजूदगी में करवाया, जिसे अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया गया। साथ ही परिजनों के बयान कलमबद्ध कर घटना की रिपोर्ट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख