मंडी। देवभूमि हिमाचल में महिलाओं के साथ हो रही अपराधिक गतिविधियों की गिनती बढ़ती जा रही है। आए दिन महिलाओं, बच्चियों और युवतियों के साथ हो रही छेड़छाड़ और दुष्कर्म के कई मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सामने आया है।
45 वर्षीय विधवा महिला के साथ दुष्कर्म
यहां रिवालसर में सुंदरनगर की एक 45 वर्षीय विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला के साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम रिवालसर स्थित एक गेस्ट हाउस में दिया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में निकली बंपर भर्ती : 1500 युवाओं को मिलेगी नौकरी, यहां जानें डिटेल
नौकरी देने के बहाने बुलाया
पीड़िता ने मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने नौकरी देने के बहाने उसे बुलाया और फिर उसके साथ नीचता की।
पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिन पहले वह अपने किसी रिश्तेदार से मिलने मेडिकल कॉलेज नेरचौक गई हुई थी। यहां उसकी आरोपी से मुलाकात हुई और उसने उसे नौकरी दिलाने के नाम पर उसका मोबाइल नंबर लिया। जिसके बाद आरोपी ने उसे शनिवार को नौकरी दिलवाने को लेकर फोन किया और उसे नेरचौक में मिलने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बावड़ी में डूब गया 12 वर्षीय किशोर, मां ने पति के बाद खो दिया लाडला बेटा
नहीं जानी आरोपी का नाम और पता
पीड़िता ने बताया कि नौकरी पाने के चक्कर में वह आरोपी की बातों में आ गई और उससे मिलने नेरचौक चली गई। यहां से आरोपी उसे रिवालसर ले आया और एक गेस्ट हाउस के कमरे में ले गया। जहां उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी का नाम व पता नहीं जानती है। उसके पास सिर्फ आरोपी का मोबाइल नंबर है।
नहीं हो पाई आरोपी की पहचान
मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर बल्ह थाना में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।