#अपराध

November 21, 2024

एक दोस्त ने कंबल से ढका मुंह, दूसरे ने बनाई वीडियो- जानें क्या हुआ PU में विकास के साथ?

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के रहने वाले विकास की पंजाब यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में हुई मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। विकास की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का राज खोल दिया है। बेटे की मौत में परिजन पहले से काफी सदमे में हैं। वहीं, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों के जख्म ओर गहरे हो गए हैं।

कैसे हुई विकास की मौत?

दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि विकास की मौत नशे का ओवरडोज और दम घुटने के कारण हुई है। इसके अलावा एक हॉस्टल रूम की एक चौंकाने वाली वीडियो भी सामने आई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में हैवी ड्राइवर का कारनामा- NH से उड़ती कार DSP के आंगन में गिरी

वीडियो ने खोला बड़ा राज

मिली जानकारी के अनुसार, मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को पंजाब हॉस्टल में रहने वाले विकास के दोस्त आर्यन प्रभात के मोबाइल से चार वीडियो मिले हैं। एक वीडियो में आर्यन कंबल से विकास का नाक दबा रहा है और परीक्षित कौशल नाम का युवक कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि अच्छे से दबा ताकि दोबारा उठे ही नहीं।

हत्या का मामला दर्ज

मामले में पुलिस ने विकास के साथ नशा करने वाले आर्यन और परीक्षित के खिलाफ गैर-इरादन हत्या का केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों युवकों को एक-एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां-बाप को उम्र भर का सदमा दे गया 2 साल का मासूम, खेल-खेल में गई जान

यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मिला शव

विकास पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल नंबर-7 में एक कमरे में रहता था। उसका शव भी इसी कमरे में बरामद हुआ। विकास सोमवार को अपने दोस्तों प्रणव और आर्यन से मिलने पंजाब यूनिवर्सिटी आया था। प्रणव मिलने के बाद वहां से चला गया। जबकि, विकास अपने दोस्त आर्यन के कमरे में ही रुक गया। इसके बाद विकास, प्रभात और परीक्षित ने पहले शराब पी, फिर इंजेक्शन लगाया और फिर चरस से भरी सिगरेट पी। वहीं, अगली सुबह करीब 9.45 बजे आर्यन और परीक्षित ने देखा कि विकास नहीं उठ रहा तो वो दोनों उसे सेक्टर-16 के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीमों ने जांच शुरू की। यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और हा*दसा: डैम में समा गई सब्जियों से भरी पिकअप, दो लोग थे सवार

हॉस्टल के कमरे में क्या मिला?

शुरुआती जांच में उन्हें हॉस्टल के कमरे से शराब की बोतल, नशे की दवा की खाली शीशी और चरस के कण मिले। विकास के दोस्त पुलिस को उलझाते रहे, लेकिन पुलिस टीम को उनके बयानों पर शक हुआ। इसी के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों युवकों के मोबाइल फोन की जांच की। इस दौरान पुलिस को उनके फोन से वीडियो मिली तो मामले का खुलासा हुआ कि विकास की मौत कैसे हुई।

दोस्तों ने उगला सच

बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने पूछताछ में पुलिस टीम को सारा सच बता दिया। उन्होंने बताया कि विकास सोमवार रात करीब 9.30 बजे नके पास आया था और वह पहले से ही नशा करके आया था। युवकों के बयान के आधारों पर पुलिस टीम ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों युवक हिमाचल के रहने वाले हैं। आर्यन प्रभात कुल्लू के बंजार और परीक्षित कौशल शिमला के मधवानी का रहने वाला है। आर्यन PU में बेचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मेनेजमेंट का विद्यार्थी है और परीक्षित PU का पुराना छात्र है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: 12वीं की छात्रा ने छोड़ी दुनिया, जानें किस बात से थी परेशान

वीडियो देख पैरों तले खिसकी जमीन

उधर, युवकों के फोन से मिली हुई वीडियो को देखकर पुलिस टीम के होश उड़ गए। पुलिस टीम को युवकों के फोन से चार वीडियो मिली हैं। जो कि मगंलवार सुबह-
  • 3 बजकर 17 मिनट
  • 3 बजकर 46 मिनट
  • 4 बजकर 37 मिनट
  • 7 बजकर 58 मिनट पर बनाई गई है।

एक ने पी चरस, दूसरे ने बनाई वीडियो

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सुबह करीब 3 बजे से ही विकास बेहोश हो गया था। जबकि, आर्यन और परीक्षित उस समय नशे की हालत में थे। आर्यन  चरस वाली सिगरेट पीकर उसका धुआं बेहोश पड़े विकास के मुंह में डाल रहा था और परीक्षित वीडियो बना रहा था। वीडियो में आर्यन नशे की हालत में विकास को CPR देने की कोशिश करता भी दिख रहा है।

बच सकती थी जान

वहीं, दूसरी वीडियो में आर्यन कंबल के साथ विकास की नाक दबाकर उसकी सांस रोकने की कोशिश कर रहा है और परीक्षित उसे बोल रहा है कि अच्छे से दबा ताकि यह दोबारा उठ ही ना सके। पुलिस का कहना है कि अगर ये दोनों युवक विकास को अस्पताल पहुंचा देते तो उसकी जान बच जाती। मगर इन दोनों युवकों ने उसे कमरे में रखा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख