कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में विजिलेंस की टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने दो लोगों को साढ़े तीन लाख की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पेशे से प्रोफेसर हैं और नामी यूनिवर्सिटीज में कार्यरत हैं।
यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसर गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई सूचना का आधार पर की है। टीम को यह धनराशि प्रोफेसरों की कार से बरामद हुई है। विजिलेंस ने दोनों आरोपी प्रोफेसरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: आज पैतृक गांव पहुंचेगी प्रवीण की पार्थिव देह, आ.तंकियों से लोहा लेते हुए थे शहीद
क्रेटा कार में छुपाई थी कैश
मामले की जानकारी देते हुए विजिलेंस के अधिकारी ने बताया कि प्रोफेसरों के पास इतनी कैश होने की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। इसी के चलते बीती शाम को विजिलेंस की टीम ने कांगड़ा के रक्कड़ थाना के अंतर्गत पंजाब नंबर की एक क्रेटा कार को पकड़ा। तलाशी लेने पर कार से टीम को नगदी बरामद की गई।
साढ़े तीन लाख रुपए की नगदी बरामद
दोनों आरोपी प्रोफेसर पंजाब की विभिन्न यूनिवर्सिटीज में कार्यरत हैं। आरोपियों की पहचान पुनीत कुमार और राकेश चावला के रूप में हुई है- जो कि पंजाब के रहने वाले हैं। फिलहाल, दोनों प्रोफेसर बरामद की गई धनराशि के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी “आप एक कलंक”, देश के लिए सबसे खतरनाक; जानें क्यों भड़की कंगना
इंस्पेक्शन के लिए आए थे दोनों प्रोफेसर
जानकारी के अनुसार, हाल ही में जो पालमपुर के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी में इंस्पेक्शन हुआ था- उसमें फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से इन दोनों प्रोफेसरों के नियुक्त किया था। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि प्रोफेसरों की कार से बरामद की गई धनराशि उसी प्रकरण से जुड़ी है।