#अपराध

October 20, 2024

हिमाचल: लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करते थे महिला और पुरुष, ऐसे हुआ पर्दाफाश

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में लोन दिलवाने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। विजिलेंस की टीम ने दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह घटना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित उनके कार्यालय में हुई, जहां एक पुरुष और एक महिला लोगों को लोन दिलवाने का झांसा देकर पैसे हड़प रहे थे।

ऐसे करते थे ठगी

बता दें कि ये दोनों आरोपी लोगों को 2 फीसदी ब्याज की दर पर लोन दिलवाने का प्रलोभन देकर फंसाते थे। वे लोन की राशि की इंश्योरेंस करवाने के नाम पर पैसे वसूलते थे, लेकिन लोन के पैसे कभी नहीं देते थे। लोन के अमाउंट का 10 से 12 फीसदी इंश्योरेंस के नाम पर लिया जाता था, जिससे उन्हें काफी लाभ होता था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से बाइक पर निकली थी युवती, परिजनों को मिली बुरी खबर

विजिलेंस तक पहुंचा मामला

बताते चले कि विजिलेंस टीम ने आरोपियों की पहचान कृष्ण चंद और शिखा राणा के रूप में की। हुआ यूं कि एक व्यक्ति ने लोन के लिए आवेदन किया था और 4500 रुपये ऑनलाइन भुगतान कर दिए थे, जबकि 3000 रुपये की अदायगी बाकी थी। जब उस व्यक्ति को पता चला कि कई अन्य आवेदकों को लोन नहीं मिला है, तो उसने विजिलेंस को सूचित किया। यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूल में छात्र की कुटाई, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

विजिलेंस ने बिछाया जाल

इसके बाद, विजिलेंस ने एक जाल बिछाया। शिकायतकर्ता शनिवार को आरोपियों के कार्यालय पहुंचा और महिला को 3000 रुपये दिए। जैसे ही रुपए महिला के हाथ में आए, विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर उसे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक गलती चरस तस्कर को पड़ी महंगी, बड़ी खेप के साथ हुआ अरेस्ट

पुलिस कर रही कार्रवाई

वहीं, एएसपी रेणु शर्मा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले में देख रही है कि इन दोनों के अलावा कौन इनके साथ जुड़ा हुआ था। वहीं, प्रदेश में ऋण दिलवाने के नाम पर ठगी का यह मामला गंभीर है। लगातार आ रहे ठगी के मामलों ने प्रदेश में ठगी के मामलों को बढ़ाया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख