#अपराध

September 24, 2024

हिमाचल: बस स्टैंड पर भिड़ी दो युवतियां, नोचे बाल; लात घूंसे भी चले; देखें वीडियो

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में आए दिन गली मुहल्लों, सड़कों पर लड़कों के बीच होती लड़ाई तो आपने कई बार देखी होगी। लेकिन अब हिमाचल में लड़कांे से कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली यह लड़कियां लड़ाई झगड़े में भी उनसे पीछे नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला मंडी जिला से सामने आया है। यहां दो लड़कियों में ऐसी लड़ाई हुई, कि उसे देखने वालों की भीड़ जमा हो गई।

मंडी बस स्टैंड का है मामला

दरअसल सोमवार देर शाम को मंडी बस स्टैंड पर दो युवतियों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। देखते ही देखते यह बहसबाजी मारपीट में बदल गई। इस दौरान युवतियों ने एक दूसरे के बाल नोचे और बालों से एक दूसरे को घसीटा। इस दौरान दोनों के बीच जमकर लात घूंसे भी चले। दोनों लड़कियों के बीच की यह मारपीट करीब दो से तीन मिनट तक चलती रही।

लड़कियों की फाइट देखने को जमा हो गई भीड़

बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों के बीच चल रही इस मारपीट को देखने के लिए तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन बीच बचाव करते हुए उन्हें छुड़ाने की किसी ने जहमत नहीं उठाई। मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे और युवतियों के बीच चले लात घूंसों को देखते रहे। दोनों युवतियों ने कुछ देर बाद खुद ही अपनी लड़ाई बंद कर दी और अपने अपने रास्ते चली गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिवार ने खोया जवान बेटा, एक दिन पहले ही गया था सबसे मिलकर

दोनों युवतियों की लड़ाई का वीडियो वायरल

 
View this post on Instagram
 

A post shared by @news4himachal

युवतियांे के बीच चले इस मारपीट के ड्रामे का किसी ने वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रही दोनों युवतियां हमउम्र की लग रही हैं। जिसमें एक युवती ने दूसरी के बालों को कसकर पकड़ रखा है और उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद नीचे गिरी युवती उठती है और अपने बाल छुड़ाने का प्रयास करती है। लेकिन नाकाम रहती है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला ने खा लिया था ज*हर, आठ दिन बाद छोड़ गई दुनिया

बाल पकड़ कर एक दूसरे को नोचती रही युवतियां

बाल पकड़े हुई युवती एक बार फिर उसे घुटने से मारती है और उसे जमीन पर पटक देती है। इस पर जमीन पर गिरी युवती उठती है और दूसरी युवती के बाल पकड़ लेती है और जमीन से उठी लड़की भी दूसरी के साथ लड़ाई करने लगती है। दोनों युवतियों के बीच चल रही इस लड़ाई को लोग तमाशबीन बन कर देखते रहे और किसी ने उन्हें नहीं छुड़ाया। यह भी पढ़ें : राहुल-सोनिया के बाद प्रियंका गांधी ने हिमाचल को कहा बाय, 9 दिन शिमला में ठहरी थीं

पुलिस में नहीं पहुंचा मामला

बताया जा रहा है कि युवतियांे के बीच हुई इस फाइट की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। जब इस बारे में स्थानीय पुलिस स्टेशन बात की तो उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई शिकायत नहीं आई है। जिसके चलते अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों युवतियां कौन थी और कहां से आई थी। वहीं उनके बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, इसका भी अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: ट्रैक्टर के नीचे आया स्कूटी सवार का सिर, 17 साल का था किशोर वायरल वीडियो की पुष्टि मंडी बस स्टैंड के अड्डा प्रभारी पवन गुलेरिया ने की है। उन्होंने बताया है कि यह घटना मंडी बस स्टैंड की ही है। सोमवार शाम करीब 5 बजे उन युवतियों के बीच लड़ाई हुई थी। इसके बाद वे दोनों यहां से चली गईं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख