हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के NIT हमीरपुर में छात्रा को कथित तौर पर वीडियो कॉल कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले छात्र को NIT से निष्कासित कर दिया गया है। छात्र ने BTECH. की प्रथम वर्ष की एक छात्रा से आपत्तिजनक टिप्पणी की और जान से मारने की धमकी भी दी थी।
वीडियो कॉल कर की आपत्तिजनक टिप्पणी
छात्रा को जान से मारने की धमकी देने और वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आते ही संस्थान में तनाव का माहौल पैदा हो गया। इसी के चलते NIT प्रबंघन ने आरोपी छात्र को निष्कासित कर दिया।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने पहली तारीख को वेतन-पेंशन देने का कर लिया इंतजाम- एरियर भी मिलेगा!
सहपाठी ने की छात्रा से बदतमीजी
आपको बता दें कि बुधवार देर रात BTECH. प्रथम वर्ष की एक छात्रा को उसकी सहपाठी द्वारा परेशान करने और धमकाने की घटना को लेकर अन्य छात्राएं कैलाश हॉस्टल के बाहर एकत्रित हो गईं। छात्राओं ने हंगामा किया और नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
छात्राओं ने किया हंगामा और नारेबाजी
इसी बीच सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को शांत करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति काबू में नहीं आई। जब छात्राएं हंगामा करती रहीं, तो प्रबंधन को सदर थाना हमीरपुर को सूचित करना पड़ा। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस और प्रबंधन ने मिलकर छात्राओं को समझाने की कोशिश की, जिसके बाद रात करीब दो बजे मामला शांत हो पाया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर से पैसे कमाने आया था अनिल, परिजनों को मिली ऐसी खबर
कई दिनों से कर रहा था परेशान
वहीं, बीते कल पीड़ित छात्रा ने पुलिस को लिखित में शिकायत सौंपी। छात्रा ने बताया कि उसका सहपाठी कुछ दिनों से उसे परेशान कर रहा था। वह लगातार अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था और हाल ही में उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना से छात्रा बेहद डर गई और उसे मानसिक रूप से काफी परेशान किया गया।
उधर, छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तुरंत आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : अस्पताल जा रही महिला से 3 युवकों ने की गंदी हरकत, शोर मचाने पर पीटा
NIT से छात्र हुआ निष्कासित
मामले की पुष्टि करते हुए SP हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि छात्रा की शिकायत के आधार पर छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगामी जांच की जा रही है। वहीं, NIT हमीरपुर की रजिस्ट्रार अर्चना नानोटी ने बताया कि मामले में प्रबंधन ने सख्त कार्रवाई करते हुए छात्र को संस्थान से निष्कासित कर दिया है। संस्थान में किसी भी तरह की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उठ रहे कई सवाल
वहीं, इस घटना के बाद संस्थान में छात्रों के बीच एक बार फिर से सुरक्षा और अनुशासन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कई छात्र-छात्राओं ने इस घटना के बाद चिंता व्यक्त की है और प्रबंधन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। छात्राओं का कहना है कि संस्थान को इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी छात्रा ऐसी मानसिक प्रताड़ना का शिकार न हो।
यह भी पढ़ें: HRTC बस और बाइक में जोरदार टक्कर, बुझ गया एक घर का चिराग
छात्राओं का कहना है कि अगर प्रबंधन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की होती, तो स्थिति और भी खराब हो सकती थी। इस तरह की घटनाएं संस्थान के माहौल को बिगाड़ती हैं और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डालती हैं। इसलिए, इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए जाने चाहिए और उनका सख्ती से पालन होना चाहिए।