#अपराध

September 18, 2024

बागवानों के बुलाए नेपाली- निकले चोर: 30 लाख की चोरी में 5 अरेस्ट

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने चोरी करने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग ने राजधानी के ऊपरी इलाकों में बिजली के कई ट्रांसफार्मर चोरी किए थे। मामले में पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बताया जा रहा है कि इन पाचों लोगों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी के विभिन्न मामलों का खुलासा किया है। इस गिरोह ने अभी तक 30 लाख रुपए तक के ट्रांसफार्मर चोरी किए थे। यह भी पढ़ें : ‘एक देश एक चुनाव’ को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, जानें आगे क्या होगा?

पांच नेपाली हुए गिरफ्तार

आपको बता दें कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी नेपाली मूल के व्यक्ति हैं। जानकारी के अनुसार, यह लोग अप्पर शिमला के अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर चोरी करते थे। इस गिरोह ने पिछले तीन महीने में पुलिस स्टेशन रोहड़ू, कुमारसेन, मतियाना, कोटखाई और नहोल फागु जुब्बल से ट्रांसफार्मर चोरी किए थे।

बागवानों के पास करते थे काम

पुलिस के पास बरा-बार ट्रांसफार्मर चोरी होने के शिकायतें दर्ज हो रही थी। इसी के चलते पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके के साथ इस गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह आरोपी जुलाई 2024 से सक्रिय थे। यह सभी आरोपी स्थानीय बागवानों के पास काम करते थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर बारिश का अलर्ट जारी, जानें कब तक बरसेंगे बादल

कहां-कहां चोरी हुए ट्रांसफार्मर?

  • बागी, कोटखाई में 3
  • कोटखाई के रावलाक्यार में 2
  • कुमारसैन में 2 से 3
  • मतियाना में 1
  • गड़ाकफर में 1
  • फागू के नाहोल में 1
  • जुब्बल में 1 ट्रांसफार्मर चोरी का मामला सामने आया था।
जबकि, आरोपियों ने रोहड़ू के टिककर, फागु, जुब्बल और मतियाना में भी ट्रांसफार्मर चुराने की कोशिश की थी। यह भी पढ़ें : संजौली में पत्थरबाजी करने वाले 70 लोगों की पहचान, अब होंगी गिरफ्तारियां

आरोपियों की पहचान-

  • जय बहादुर थापा (26)
  • इंद्र सिंह (28)
  • वीर बहादुर (21)
  • सागर शाही (49)
  • भगत बहादुर रावत (39) के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि ये सभी आरोपी गैंग बनाकर बिजली के ट्रांसफार्मर चुराते थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख