बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में एक व्यक्ति को अनजान शख्स को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। अनजान शख्स ने कार मालिक को बेहोश कर उसका सब कुछ लूट लिया और उसे एक दुकान के पीछे फेंक दिया। आरोपी ने पीड़ित के पहने कपड़े भी उतार लिए और फरार हो गया। मामला बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र से सामने आया है। वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
किस जिला की है यह घटना
पुलिस थाना घुमारवीं को सौंपी शिकायत में पीड़ित सुखदेव निवासी अमरपुर तहसील घुमारवीं ने बताया कि 26 दिसंबर की शाम को वह कार में अमरपुर से घुमारवीं अपने क्वार्टर की तरफ आ रहा था। इसी बीच भगेड़ से झंडूता से थोड़ा आगे आने पर एक अनजान व्यक्ति ने उसकी गाड़ी को रोका और लिफ्ट देने की मांग की। पीड़ित सुखदेव ने बताया कि उसने उस अनजान व्यक्ति को लिफ्ट दे दी।
यह भी पढ़ें : साल 2024 में इन मुद्दों पर घिरी सुक्खू सरकार- समोसा, टॉयलेट टैक्स सुर्खियों में रहा
नमकीन में मिलाई थी बेहोशी ही दवा
गाड़ी में बैठने के बाद उस अनजान व्यक्ति ने उसे खाने के लिए नमकीन दी। नमकीन खाने के बाद वह बेहोश होने लगा। उसने जैसे ही अपनी गाड़ी साइड में लगाई, वह बहोश हो गया। उसके बाद उसे कुछ भी पता नहीं है। अगली सुबह उसे जब होश आया तो उसने अपने आप को दुकान के पीछे पाया। दुकानदार ने जैसे ही गेट खोला उसकी आवाज से उसे होश आया था। उसने दुकानदार से पूछा कि वह कहां पर है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल को कभी न भूलने वाला गम दे गया साल 2024- चंद मिनटों में छिन गई थी 53 जिंदगियां
शरीर पर बचा था मात्र एक कपड़ा
शिकायतकर्ता ने बताया कि होश में आने पर उसने पाया कि उसके शरीर पर मात्र एक कपड़ा है। उसके पहने कपड़ों के अलावा, पर्सए मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज गायब थे। गाड़ी भी वहां मौजूद नहीं थी। इसी बीच वहां लोग एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों से मुझे पता चला कि एक गाड़ी मझासु के पास ढाबे पर खड़ी है। जब वहां जाकर गाड़ी की जांच की तो गाड़ी के कागज और अन्य सामान गायब था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: डॉक्टर ने मरीज की पर्ची पर लिखा, चिकित्सक नहीं हैं; दूसरी जगह करवा लो इलाज
पुलिस कर रही मामले की जांच
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह उस लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति को नहीं जानता है। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने बताया कि एक शख्स से लूटपाट का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।