#अपराध

October 28, 2024

हिमाचल: शातिर ने व्यापारी से मांगी एक करोड़ की फिरौती, पैसे नहीं देने पर दी ये धमकी

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में मारपीट और लड़ाई झगड़े के मामले तो आम बात थी, लेकिन अब प्रदेश में गोलीबारी और फिरौती मांगने के मामले भी सामने आने लगे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के ऊना जिला में एक बड़े बिजनेसमैन को शातिरों ने फोन कर एक करोड़ की फिरौती मांगी है। फिरौती की रकम ना देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है।

शांत राज्य हिमाचल में फिरौती की मांग

बता दें कि शांत राज्य हिमाचल प्रदेश में अब बड़ी बड़ी आपराधिक घटनाएं होने लगी हैं। बीते रोज ही सोलन जिला के नालागढ़ में एक स्क्रैप डीलर बिजनेसमैन पर शातिर ने गोली चला दी थी। हालांकि इस गोलीबारी में स्क्रैप डीलर बिजनेसमैन की जान तो बच गई, लेकिन इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। इसी कड़ी में अब एक अन्य बिजनेसमैन से फोन पर फिरौती की मांग की गई है।

एक करोड़ की मांगी फिरौती

बताया जा रहा है कि शातिरों ने फोन कर ऊना शहर में ज्वैलरी शोरूम के मालिक से एक करोड़ की फिरौती की मांग की है। यह मांग अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कॉल के माध्यम से की गई है। अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ज्वैलरी व्यापारी ने इसकी शिकायत नंगल पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद किए जा रहे राशन कार्ड, जानें क्या है पूरा मामला

व्यापारी ने नंगल पुलिस थाना में दर्ज करवाया मामला

दरअसल जिस व्यापारी को फिरौती की धमकी दी गई है उसका एक शोरूम ऊना में तो दूसरा नंगल में स्थित है। जिसके चलते व्यापारी ने नंगल पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। वहीं ऊना पुलिस भी इस मामले में सक्रिय हो गई है और अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बीड़ी सुलगाकर युवक ठीक कर रहा था गाड़ी, हुआ धमाका मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। मामले की नंगल पुलिस जांच कर रही है। फिर भी जिला पुलिस सतर्कता दिखाते हुए मामले से जुड़ी कड़ियां खंगाल रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बड़ी कंपनियों की फ्रैंचाइजी दिलवाने के दिखाए सपने, एडवांस में लिया 12 लाख

छह माह में दूसरा मामला

बता दंे कि इस तरह की घटना ऊना जिला में पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी इसी साल मई 2024 में एक प्रतिष्ठित ज्वैलर को फोन पर धमकी देकर 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी। जिसमें पैसे ना देने पर व्यापारी के परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। अब इसी तरह का एक और मामला सामने आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : नर्सिंग कर रही 21 साल की युवती ने निगला ज*हर, परिजनों ने देखा तो…

पुलिस ने लोगों से क्या की अपील

पुलिस प्रशासन ने लोगांे और खास कर व्यापारियों से अपील की है कि अगर किसी को इस तरह की धमकी भरी कॉल आती है, जिसमें फिरौती की मांग की गई हो तो इसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें। इसके अलावा अपनी सुरक्षा के प्रति भी सतर्क रहें। किसी भी अनजान व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध पाई जाती हैं तो इसकी जानकारी तुरंत ही पुलिस को दें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख