#अपराध

September 8, 2024

हिमाचल: चाचा के हाथ में थी कैंची और सामने था भतीजा, कर दिया अनर्थ

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल में आए दिन लड़ाई झगड़, मारपीट की खबरें सामने आती रहती हैं। कभी जमीनी विवाद तो कभी अन्य बातों पर परिवार के लोग ही आपसी रंजिश का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। यहां मामूली कहासुनी पर एक चाचा ने अपने ही भतीजे के गले पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। जिससे भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।

दुकान में सामान सजाने को लेकर हुई बहसबाजी

दरअसल यह मामला चंबा शहर के साथ लगते हरदासपुरा वार्ड का है। यहां दुकानों में सामान सजाने को लेकर दो गुटों में बड़ा झगड़ा हो गया। इसी झगड़े में चाचा ने भतीजे पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे भजीजा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल भतीजे को पहले मेडिकल कॉलेज चंबा और वहां से मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया है।

चाचा ने भतीजे के गले पर मार दी कैंची

बताया जा रहा है आज यानी रविवार दोपहर बाद मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दुकानदारों ने बाहर धार्मिक झंडों की बिक्री को लेकर चाचा व भतीजे में बहसबाजी हो गई। यह बहसबाजी बढ़ते बढ़ते मारपीट में बदल गई। झगड़ा सुन कर दोनों परिवारों के लोग भी वहां पहुंचे और आपस में मारपीट करने लगे। इसी बीच चाचा ने भतीजे के गले पर किसी तेजधार चीज से वार कर दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल में 10वीं पास को भी मिलेगा 22 हजार प्रतिमाह वेतन, जानें कब होगी भर्ती

घायल को चंबा मेडिकल कॉलेज से टांडा किया रेफर

इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोगांे ने दोनों गुटों को अलग किया और गंभीर घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और क्रॉस एफआईआर दर्ज की। पुलिस को दिए बयान में घायल युवक के परिजनों ने बताया कि चाचा ने उनके बेटे के गले पर कैंची से वार किया है। जिससे उसे गंभीर चोट लगी है। जबकि दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को दिए बयान में मारपीट में उन्हंे गहरी चोटें आने की बात कही है। यह भी पढ़ें: देश की मंडियों में हिमाचली सेब की धूम, अभी तक पहुंचे 93 लाख बॉक्स

एक घायल को उपचार के बाद भेजा घर

वहीं इस मामले में जब मेडिकल कॉलेज चंबा के एमएस डॉ विपन ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक घायल को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। वहीं एक युवक के गले पर अधिक चोट लगने के चलते उसे टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा रेफर किया गया है। पुलिस ने भी अस्पताल पहुंच कर घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर से काम पर जाने की बात कह कर निकला था जलवाहक, पौंग में मिली देह

क्या कह रही है चंबा पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ चम्बा संजीव ने बताया कि मारपीट की शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा घायलों के बयान लेने के बाद क्रॉस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख