#अपराध

June 30, 2024

28 साल की सोनिया ने सुबह-सवेरे निगला ज.हर: मासूम बच्ची को पीछे छोड़ गई

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में एक 28 वर्षीय महिला ने खौफनाक कदम उठाया है। बंगाणा क्षेत्र में महिला ने जहरीले पदार्थ निगलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। मृतका की पहचान सोनिया के रूप में हुई है- जो कि छपरोह पंचायत के रेहड़े गांव की रहने वाली थी। सोनिया अपने पीछे एक तीन साल की बेटी छोड़ गई है। बताया जा रहा है कि सोनिया ने घर पर किसी बात को लेकर कलह होने पर सुबह करीब 4 बजे जहरीले पदार्थ का सेवन किया। वहीं, परिजनों ने जब उसे तड़पते हुए देखा तो वह तुरंत उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाकलां ले गया।

यह भी पढ़ें: सुपरवाइजर का काम करता था 21 साल का लड़का: दुनिया छोड़ गया

जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान रात करीब 10 बजे सोनिया ने दम तोड़ दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। अभी तक मौत के असली कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:

घर वाले कर रहे थे इंतजार: तड़पता मिला बेटा

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में जहरीली दावा का सेवन करने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय सौरभ के रूप में हुई है- जो कि सलयाल गांव का रहने वाला था। सौरभ के परिवार वाले डिनर पर अपने बेटे का इंतजार कर रहे थे। मगर वह काफी देर तक छत से नीचे नहीं आया। ऐसे में जब काफी वक्त बीत गया तो घर वाले उसे बुलाने के लिए छत पर गए। जहां वह तड़पता हुआ…पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खड्ड में डूबा 18 साल का आर्यन

यह दुखद हादसा हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से सामने आया है। यहां गौंत गांव में 18 साल के आर्यन की डूबने से मौत हो गई है। आर्यन बनेठी पंचायत के गौंत गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि युवक को मृत अवस्था में मेडिकल कॉलेज लाया गया था। उधर, सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम…पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख