#अपराध

June 27, 2024

हिमाचल: दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया- दुनिया छोड़ गया विजय कुमार

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में एक व्यक्ति ने फंदा लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। मृतक अपने पीछे दो बच्चे और पत्नी छोड़ गया है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है- जोकि रामनगर नकड़ोह का रहने वाला था।

घर के अंदर कमरे में लगाया फंदा

बताया जा रहा है कि विजय कुमार एक उद्योग में काम करता था। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 11 विजय अपने कमरे में गया और उसने फंदा लगा लिया। इसके बाद उसके परिजन तुरंत उसे फंदे से नीचे उतारकर स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम के जिले में भड़की महिलाएं: बोलीं, बहू-बेटियों का घर से निकलना हुआ मुश्किल वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने CRPC की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है।

हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:

बेटी के ससुराल के बाहर खाई में गिरी पिता की कार

यह दुखद हादसा हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में पेश आया है। यहां वांगल-भलेई मार्ग पर एक ऑल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे। मृतक की पहचान खेर मोहम्मद के रूप में हुई है- जो कि चुराह का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि खेर मोहम्मद ऑल्टो कार में अपनी बेटी और दोहती को उनके घर छोड़ने के लिए जा रहा था। बेटी के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खाई में गिरी दूध ले जा रही गाड़ी- 5 लोग थे सवार

हिमाचल के कुल्लू जिला में सुबह-सवेरे एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां आनी में एक दूध की सप्लाई करने वाली गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के समय गाड़ी में चालक सहित पांच लोग सवार थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि, चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह-सवेरे यह लोग गाड़ी में सवार होकर दूध...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

 
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख