#अपराध

July 3, 2024

होटल में ले जाकर पड़ोसी ने लड़की से किया अनर्थ, एक बेटी का बाप है आरोपी

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जिले के बंगाणा उपमंडल के एक गांव में नाबालिग के साथ एक बेटी के बाप ने जबरन दुराचार किया है। मामले में पीड़िता की मां ने महिला पुलिस ऊना के पास शिकायत दर्ज करवाई है।

कई दिनों से परेशान थी बेटी

महिला ने बताया कि उसकी बेटी कई दिनों से परेशान थी। इसी के चलते महिला ने जब उसे बार-बार पूछा तो बेटी ने मां को पूरी बात बताई। पीड़िता ने बताया कि करीब एक महीना पहले वह किसी काम से कहीं जा रही थी। इसी बीच उक्त व्यक्ति उसे अपने गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर एक होटल के कमरे में ले गया। जहां पर उसने उसके साथ घिनौनी हरकत की और किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें: सुक्खू के राज में MDM कर्मचारी परेशान: तीन महीने से नहीं आई है तनख्वाह

एक बेटी के पिता ने लूटी आबरू

पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी को गांव का एक व्यक्ति बार-बार फोन करके तंग करता था। जबकि, उस व्यक्ति की शादी हो चुकी है और उसकी एक बेटी भी है। वहीं, पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:

दो बच्चों को घर में छोड़ मां हुई लापता

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। महिला कहां गई, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। महिला घर से बैंक जाने के लिए निकली थी। महिला की शादी को करीब आठ साल हुए हैं। महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे घर पर अपनी मां का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला इससे पहले भी मई महीने में घर से लापता हो गई थी। उस वक्त महिला…पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पिता को कमरे में बेसुध पड़ी मिली बेटी

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में एक 30 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका की पहचान 30 वर्षीय रूपा के रूप में हुई है- जो कि मोहल्ला अमरपुर, नाहन की रहने वाली थी। रूपा के पिता ने बताया कि बीती रात को उन्हें रूपा कमरे में बेहोश पड़ी हुई मिली थी। जिसके चलते वह 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल ले गए। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख