ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ISBT (बस स्टैंड) ऊना में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
बस स्टेंड में पड़ा मिला शव
फिलहाल, पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : कनाडा पुलिस में ऑफिसर बनी शशि, स्टडी विजा पर गई थी विदेश
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह बस स्टैंड में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को बेसुध अवस्था में पड़े हुए देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम व्यक्ति को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंची। जहां मौजूद डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
नहीं हो पाई मृतक की पहचान
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। मगर अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और ना ही मौत के कारणों का पता चल पाया है। हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:
हिमाचल से पंजाब गई थी लड़की: सहेली के भाई ने होटल में किया मुंह काला
परिजनों को ढूंढ रही पुलिस टीम
मामले की पुष्टि करते हुए ASP ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक की पहचान पता करने के लिए हर संभावित कोशिश की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा मृतक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।
आपको बता दें कि सुन्नी के कोल डैम से भी क्षत-विक्षत हालत में एक शव बरामद हुआ है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शव समेज त्रासदी में लापता हुए किसी व्यक्ति का हो सकता है। फिलहाल, DNA सैंपलिंग से जांच की जा रही है ताकि शव कि शिनाख्त हो सके। शव किसी पुरुष का है, लेकिन इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि यह शव किसका है और डैम में कैसे आया।