ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में जमीनी विवाद के चलते हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी देशदीप समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
डबल मर्डर केस में 5 अरेस्ट
आपको बता दें कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी देशदीप का साथ देने वाले चार आरोपियों को भी देर रात ऊना से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, अभी तक मुख्य आरोपी द्वारा इस्तेमाल की गई राइफल को जब्त नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी गाड़ी, अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया सवार- पसरा मातम
क्या है पूरा मामला?
बताते चलें कि सोमवार सुबह उपमंडल हरोली के लोअर भदसाली में जमीनी विवाद को लेकर प्रधान सरोज देवी के पति संजीव कुमार (51) और उनके पड़ोसी रमेश चंद के बीच खेतों में हाथापाई हुई। इस दौरान संजीव पर दराट से हमला हुआ, जिससे उनकी अंगुली कट गई जबकि रमेश चंद भी घायल हो गए।
इसके बाद संजीव का बेटा रविंद्र (26) और उनका दोस्त जसविंदर मौके पर पहुंचे। हालांकि, कुछ समय बाद स्थिति शांत हो गई और संजीव पुलिस में शिकायत दर्ज कराने निकले, जबकि रविंद्र और जसविंदर स्कॉर्पियो गाड़ी में काम पर निकल गए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मकान में लगी आग, कमरे में सो रहे चार साल के बच्चे का नहीं मिला सुराग
फिल्मी अंदाज में किया मर्डर
रविंद्र और जसविंदर जब लोअर भदसाली स्कूल के पास पहुंचे, तो मुख्य आरोपी देशदीप ने अपनी गाड़ी में रखी राइफल से रविंद्र पर गोली चला दी। पहली गोली गाड़ी के इंजन में लगी जबकि दूसरी गोली रविंद्र के सीने में लगी। घटना के बाद जब संजीव मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने उन्हें भी गोली मार दी।
यह भी पढ़ें : प्राइवेट स्कूल बस में हो रही थी तस्करी- पुलिस ने अरेस्ट किए 2 व्यक्ति
शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीण
प्रधान सरोज देवी के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और दोनों घायलों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की खोज जारी रखी और उसे और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
मुख्य आरोपी समेत 5 गिरफ्तार
मामले की पुष्टि करते हुए SP ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए गहन तलाशी अभियान चलाया गया। इलाके में चप्पे-चप्पे पर नाकाबंदी की गई। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में मिली लीड के आधार पर आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। आज दोनों शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कपड़े बेचने के नाम करते थे नशे का व्यापार, पुलिस वालों ने धरे दो फेरी वाले
आरोपियों का पहचान
- देशदीप
- रमेश चंद
- ओम प्रकाश
- हरदीप राणा
- अनुज जसवाल
SP ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जांच में पाया गया है कि देशदीप पेशे से एडवोकेट है और राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले चुका है। जबकि, रमेश चंद रिटायर्ड तहसीलदार है और ओम प्रकाश रमेश चंद का बेटा है। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा 315 बोर दोनाली बंदूक से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था- जिसे अभी रिकवर नहीं किया गया है।