ऊना। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते आपराधिक मामलों पर प्रदेश पुलिस ने शिकंजा कसते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जिला ऊना में दिन-दिहाड़े एक युवती को चाकू दिखाकर बदसलूकी की थी। पुलिस टीम ने दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया है, लेकिन एक अभी भी फरार चल रहा है।
दो पंजाबी युवक हुए अरेस्ट
हिमाचल पुलिस दोनों आरोपियों को पंजाब से हिमाचल के हरोली थाना ले आई है। पुलिस टीम ने युवकों की बाइक को भी सीज कर दिया है। मामले में शामिल तीसरे आरोपी की पहचान हो चुकी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले प्यार के जाल में फंसाया, फिर ब्लैकमेल कर लूटता रहा आबरू
आरोपियों की पहचान
- ओंकार निवासी थिंडा निवासी गढ़शंकर
- करणदीप कुमार निवासी विंजो गढ़शंकर
दिन-दिहाड़े हुई थी लूटपाट
बता दें कि, दिन दिहाड़े लूटपाट की यह घटना 18 अक्टूबर को उस समय हुई थी जब हरोली की एक युवती ऊना के बस स्टैंड की ओर पैदल जा रही थी। तीन अज्ञात युवकों ने बाइक पर युवती का पीछा किया और एक युवक ने चाकू दिखाकर डराते हुए उसका मोबाइल छीन लिया था। जिसकी कीमत करीब 18 हजार रुपए थी। वारदात के बाद आरोपी बाइक पर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मंदिर के पास चरस बेचने आया था युवक, पिट्ठू बैग में भरी थी खेप
बाइक पर नहीं थी कोई नंबर प्लेट
घटना के तुरंत बाद युवती ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और साथ ही हरोली थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने घटना की तमाम जानकारी जुटाते हुए आरोपियों का रूट पता किया और CCTV फुटेज की जांच की। घटना के दिन आरोपियों ने बाइक पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगाई थी और अपने चेहरों को कपड़े से ढक रखा था। जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया था।
होशियारपुर से ऊना लाए आरोपी
पुलिस द्वारा कई दिन के फुटेज खंगालने के बाद एक पुरानी फुटेज में बाइक का मिलान कर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद थाना प्रभारी सुनील साख्यान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पंजाब के होशियारपुर के विंजो गांव में छापा मारा और बीती गुरुवार रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नाले में मिली गन शॉप से चोरी हुई बंदूकें, पति-पत्नी समेत 3 अरेस्ट
CCTV फुटेज से हुआ पर्दाफाश
मामले की पुष्टि करते हुए DSP हरोली मोहन रावत ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया। CCTV फुटेज में इन दोनों युवकों के साथ एक और युवक भी दिखाई दे रहा है- जो कि अभी फरार चल रहा है। जल्द ही उस तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।