ऊना। अक्सर पति-पत्नी के बीच किसी ना किसी बात को लेकर थोड़ी-बहुत नोक-झोंक होती रहती है। बहुत बार ऐसा भी होता है कि यह नोक-झोंक बड़े झगड़े का रूप ले लेती है। जिस कारण बड़ी हानि हो जाती है।
व्यक्ति ने की साडू की हत्या
ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से सामने आया है। जहां अपनी साली और उसके पति के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने आए व्यक्ति को अपनी जान गवानी पड़ी। दरउसल, झगड़े में व्यक्ति ने अपने साडू के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढे़ं: मनाली में फिर पकड़ी गई पंजाब की महिला: होटल में चल रहा था गंदा-खेल
दपंति में हो रहा था झगड़ा
मामला गगरेट उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मना कहोला का है। जानकारी के अनुसार, बीते कल झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे प्रवासी दंपति की किसी बात पर कहासुनी हो गई। जो कि मजदूरी का काम करते हैं। देखते ही देखते बात ही इतनी बढ़ गई कि दोनों में झगड़ा होने लग पड़ा।
सिर पर मारी लोहे की रॉड, हुआ फरार
इस कहासुनी के बीच व्यक्ति के साडू ने उन्हें छुड़वाने की कोशिश की। इस दौरान व्यक्ति ने अपने साडू के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया। इस घटना में साडू बेसुध होकर गिर गया। आरोपी की पहचान छठू महतो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त आरोपी ने शराब का सेवन कर रखा था।
यह भी पढ़ें: दोस्त के साथ ट्रैकिंग करने गया था अर्श, सांस लेने में हुई दिक्कत और..
मजदूरी की काम करता था शत्रुघ्न
इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों द्वारा उसे आनन-फानन में CHC दौलतपुर चौक लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 44 वर्षीय शत्रुघ्न के रूप में हुई है- जो कि बिहार का रहने वाला था। शत्रुघ्न भी हिमाचल में मजदूरी का काम करता था। शत्रुघ्न अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गया है।
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। मामले की पुष्टि करते हुए SP ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा घटना की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी गई है।