ऊना। हिमाचल प्रदेशर के ऊना जिले से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। शहर में एक 27 साल के युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। मृतक की पहचान अंकुश के रूप में हुई है- जो कि हरोली का रहने वाला था।
फंदे से झूलता मिला शव
बताया जा रहा है कि अंकुश ने यह खौफनाक कदम अपने घर पर ही उठाया है। अंकुश को फंदे से झूलता देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर बैठे मोटी कमाई करने चली थी महिला, लगा 20.38 लाख का चूना
28 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार, बीते कल पुलिस को सूचना मिली की वार्ड 7 के निवासी अंकुश ने अपने घर पर फंदा लगा लिया है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों की मौजूदगी में अंकुश को फंदे से नीचे उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह ऊना भेज दिया। आज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
नहीं मिला कोई सुसाइ़़ड नोट
मामले की पुष्टि करते हुए SP ऊना राकेश सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: अवैध मस्जिद निर्माण के लिए कहां से आया फंड? जल्द होगा खुलासा
उल्लेखनीय है कि आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव बढ़ता जा रहा है। हर व्यक्ति किसी ना किसी बात से परेशान है। कोई नौकरी को लेकर परेशान है तो कोई परिवार को लेकर। ऐसे में बहुत लोग ऐसे हैं जो इस तनाव का हिम्मत से काम लेते हैं। मगर बहुत लोग ऐसे भी हैं जो हार मान जाते हैं और आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लेते हैं।
खुद का काटा गला
अभी कल ही कुल्लू जिला से एक खबर सामने आई थी। जहां कुल्लू के एक युवक ने चंडीगढ़ की सुखना लेक पर खुद का गला काट कर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक के पिता की मौत अभी 15 दिन पहले ही हुई थी और युवक नौकरी ना मिलने के कारण तनाव में था।