#अपराध

July 27, 2024

हिमाचल में पकड़े पंजाब के दो युवक, मिला लाखों का नशा; 26/29 साल है उम्र

शेयर करें:

कुल्लू। सफेद नशे का गढ़ बन चुके पंजाब के तस्कर अब हिमाचल के युवाओं को भी इसी नशे के दलदल में धकेल रहे हैं। आए दिन पंजाब के युवक हिमाचल में नशे के साथ पकड़े जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां पंजाब के दो युवकों को चिट्टे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों ही युवक कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मनाली में पकड़े गए हैं।

26 और 29 साल के दो पंजाबी युवक गिरफ्तार

बड़ी बात यह है कि दोनों ही नशा तस्कर छोटी उम्र के हैं। आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय लाभ सिंह पुत्र चरणजीत सिंह के रूप में हुई है। जो कि पंजाब के जिला लुधियाना के तहत आते जोहलन का निवासी है। यह भी पढ़ें: इंटर स्टेट बस रूट परमिट पर हिमाचल-पंजाब में विवाद, बढ़ानी पड़ सकती है लिमिट वहीं दूसरे युवक की पहचान 29 वर्षीय राम सिंह पुत्र मलकीत सिंह के रूप में हुई है। जो कि बरनाला जिले के तहत आते निहालूवाल गांव का रहने वाला है।

मनाली के वोल्वो बस स्टैंड पर पकड़े आरोपी

बताया जा रहा है कि पुलिस ने पर्यटन नगरी मनाली के वोल्वो बस स्टैंड पर गश्त लगाई थी। इस दौरान पुलिस को इन दोनों युवकों पर शक हो गया और पुलिस ने इनकी तलाशी ले ली। इस तलाशी में पुलिस ने युवकों से 40 ग्राम चिट्टा बरामद किया हैं। दोनों युवकों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। यह भी पढ़ें: मां भट्टी पर बना रही थी गोलगप्पे, गैस पाइप फटने से झुलसी मासूम, छोड़ गई दुनिया

मामले की जांच कर रही है पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा है कि पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि युवकों को यह नशा कहां से प्राप्त हुआ। जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी। यह भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस का एक और सिपाही टूटा, 34 साल की पार्टी सेवा- अब जड़े आरोप

हिमाचल से जुड़ी इस खबर को भी पढ़ें

शिमला के रिज पर लड़के-लड़कियों के बीच चले लात-घूंसे, दर्शक बने रहे लोग

हिमाचल की राजधानी शिमला में चार पांच लड़के और लड़कियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्ख्ज्ञियां बटोर रहा है। यह सारी घटना पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले शिमला के उस ऐतिहासिक रिज मैदान पर हुई, जहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख