#अपराध

November 21, 2024

हिमाचल: कॉलेज के बाहर मिला लाखों का चिट्टा, दो युवक छात्रों को बेचने आए थे नशा

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल में नशा तस्करी के मामले बढ़ना चिंता का विषय है। यह चिंता उस समय और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जब यह नशा तस्कर स्कूल और कॉलेज के छात्रों को टारगेट बनाने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां एक डिग्री कॉलेज के गेट पर पुलिस ने लाखों के चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि यह दोनों नशा तस्कर कॉलेज छात्रों को चिट्टा बेचने आए थे।

कांगड़ा जिला से सामने आया मामला

मामला कांगड़ा जिला के पुलिस थाना नगरोटा बगवां से सामने आया है। यहां पुलिस ने नगरोटा बगवां डिग्री कॉलेज के बाहर खड़ी गाड़ी से लाखों का चिट्टा बरामद किया है। यही नहीं गाड़ी से पुलिस को चार मोबाइल फोन, छह एटीएम कार्ड और नगदी भी बरामद हुई है। इस मामले का खुलासा होने के बाद कॉलेज में पढ़ने आने वाले छात्रों के अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में कड़ाके की ठंड ने ली व्यक्ति की जान, 51 दिन से नहीं हुई बारिश; जानें कब होगी

कॉलेज गेट के बाहर खड़ी गाड़ी में मिला नशा

मामले की जानकारी देते हुए नगरोटा बगवां पुलिस थाना के डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नगरोटा बगवां डिग्री कॉलेज के बाहर एक सफेद रंग की गाड़ी खड़ी है। इस गाड़ी में नशे की एक बड़ी डील होने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाई और मौके पर भेजा। पुलिस को सूचना के अनुसार कॉलेज के बाहर एक सफेद रंग की गाड़ी मिली। यह भी पढ़ें : एक दोस्त ने कंबल से ढका मुंह, दूसरे ने बनाई वीडियो- जानें क्या हुआ PU में विकास के साथ?

एटीएम, मोबाइल और नगदी भी मिली

पुलिस ने इस गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें दो 24 और 22 साल के दो युवक सवार थे। पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो पुलिस को गाड़ी में से 40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। शातिरों ने इस चिट्टे की खेप को कार के स्टेयरिंग के ऊपर लगे कवर के बीच छिपाया हुआ था। इसके अलावा पुलिस को दोनों युवकों के पास से छह एटीएम, 4 मोबाइल फोन और नगदी भी मिली। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरकारी स्कूल के शिक्षक ने किया सरेंडर, छात्राओं के साथ करता था नीचता

24 और 22 साल के दो आरोपी अरेस्ट

आरोपियों की पहचान हरियाणा के सिरसा निवासी 24 वर्षीय निहाल मनचंदा जो कि मौजूदा समय में मोहाली के सेक्टर 80 में रहता है। वहीं दूसरे युवक की पहचान 22 वर्षीय अखिल राणा निवासी शाहपुर के रूप में हुई है। अखिल राणा मोहाली स्थित किसी निजी कंपनी में कार्य करता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चिट्टे और अन्य मिले सामान को जब्त कर लिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी स्कूटी, परिवार ने खोया जवान बेटा, पसरा मातम

क्या कहते हैं डीएसपी अंकित शर्मा

डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को कल यानी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नशे के सौदागर स्कूल और कॉलेज के 18 से 24 साल के युवाओं को टारगेट कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपनी बच्चांे को नशे से बचाने के लिए सचेत रहें और आपके आसपास कहीं भी कोई नशा करते हुए या नशा बेचते हुए दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को दें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख