बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में नशे की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। बिलासपुर पुलिस ने लाखों की चरस के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया है। बड़ी बात यह है कि पकड़े गए तीन लोगों में दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
चरस की बड़ी खेप मिली
मिली जानकारी के अनुसार नशा माफिया पर शिकंजा कसने के लिए बिलासपुर पुलिस एक विशेष टीम का गठन किया है। बिलासपुर पुलिस की इस विशेष टीम ने आज नाकाबंदी के दौरान चरस की बड़ी खेप को पकड़ा है। पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान दिल्ली नंबर की एक कार से 6 किलो 805 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने कार में सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगांे को हिरासत में लिया है।
दिल्ली पहुंचाई जानी थी नशे की खेप
दरअसल बिलासपुर पुलिस के विशेष दल ने मंगलवार तड़के किरतपुर.नेरचौक फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा के पास मल्यावर में नाकाबंदी की थी। इस दौरान हर आने जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सुंदरनगर की तरफ से एक दिल्ली नंबर की कार आई। जिसे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। जब कार में सामान की तलाशी ली गई तो उसमें पुलिस को एक बैग में छोटे छोटे पैकेट मिले।
दो महिलाओं सहित तीन अरेस्ट
पुलिस ने शक के आधार पर इन पैकेटों को खोला तो उसमें चरस पाई गई। वजन करने पर चरस 6 किलो 805 ग्राम निकली। पुलिस ने गाड़ी में सवार दो महिलाओं और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चरस की इस खेप को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपियों में दोनों महिलाएं नेपाल निवासी जबकि व्यक्ति तमीलनाड़ू का रहने वाला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : आग सेंकते हुए झुलस गई युवती, अकेली तड़पती रही बेचारी
नेपाल की हैं महिलाएं
पुलिस ने आरोपियों की पहचान 44 वर्षीय धनराज निवासीकुरिंजी नगर सुंडापलायम कोयंबटूर तमिलनाडु, जबकि महिलाओं में 37 वर्षीय खिम कुमारी निवासी गांव निसीखोला नेपाल और सानु माया निवासी खनियाबास गाउंपालिका नेपाल के रूप में हुई है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले- कड़े फैसलों से गरीबों को आंच नहीं, पर्सनल टारगेट कर रही BJP
मामले में हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आए थे और उसे आगे दिल्ली में कहां लेकर जा रहे थे। आरोपियों के तार तार कहां कहां जुड़े हुए हैं। पुलिस इन कड़ियों को जोड़ कर इस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में अब और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें : पहले पुल की दीवार पर बैठी, फिर किनारे पर चूड़ियां छोड़ नदी में कूद गई युवती
जिन पुलिस कर्मियों का किया तबादला, उन्हीं ने पकड़ी नशे की खेप
बताया जा रहा है कि 6 किलो 805 ग्राम चरस पकड़ने वाली बिलासपुर पुलिस की स्पेशल यूनिट में वहीं पुलिस कर्मचारी मौजूद थे, जिनका अभी हाल ही में सुक्खू सरकार ने तबादला बटालियन में कर दिया था। नशेड़ियों के लिए काल बन चुके इन तीनों पुलिस कर्मचारियों राकेश कुमार, राजेश कुमार और बाबू राम के बटालियन में तबादला किए जाने से सुक्खू सरकार पर भी सवाल खड़े हुए थे।