#अपराध

June 30, 2024

उड़ता हिमाचल: दो छात्रों के पास से चरस-अफीम-चिट्टा, हुए अरेस्ट

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश की पुलिस राज्य में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए लाखों जतन कर रही है मगर इसके बावजूद भी नशे की पकड़ के मामले कम होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से सामने आया है जहां दो छात्रों के पास से नशे की खेप बरामद की गई है।

चिट्टा भी मिली और चरस-अफीम भी

मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि इन दोनों छात्रों के पास से चरस-चिट्टा और अफीम, यानी तीन तरह के नशे बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए छात्र महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय के बताए गए हैं। जो कि धर्मपुर के गांव रामपुर में सड़क के साथ बनी पांच मंजिला इमारत में किराए का कमरा लेकर निवासरत थे।

ये रही दोनों आरोपी छात्रों की पहचान

  • साहिल निवासी जोगिन्द्रनगर
  • निशांत राणा निवासी सरकाघाट

यहां जानें, कितना नशा हुआ बरामद

सोलन की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इन छात्रों के रूम में दबिश दी थी। जहां से पुलिस को 129 ग्राम चरस, 54 ग्राम अफीम व 6 ग्राम से ज़्यादा चिट्टे की मिली है। पुलिस का कहना है कि ये छात्र पढ़ाई के साथ नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त का काम किया करते थे।

यह भी पढ़ें: सुपरवाइजर का काम करता था 21 साल का लड़का: दुनिया छोड़ गया

मामले की पुष्टि सोलन के SP गौरव सिंह के द्वारा की गई है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों आरोपियों को जल्द ही अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस इन दोनों के आपराधिक रिकार्ड्स की छानबीन कर उनसे इस बात का पता लगाने में जुटी है कि वो नशे की इस खेप को कहां से लाते थे और किन छात्रों को सप्लाई किया करते थे।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख