हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीपुर जिले से एक सनसनीखेदज खबर सामने आई है। सदर थाने के अंतर्गत अणु क्षेत्र के पास मझोग गांव के एक PG से दो छात्रों के गायब होने का मामला सामने आया है। छात्रों के गायब होने के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
PG से दो छात्र गायब
बताया जा रहा है कि दोनों छात्र किन्नौर जिले से संबंध रखते हैं। दोनों छात्रों में से एक छात्र सरकारी स्कूल और दूसरा छात्र कुठेड़ा के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : डैम में गिरी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के चार लोग थे सवार, मची चीख-पुकार
एक 10वीं, दूसरा 12वीं का है छात्र
दोनों छात्रों के PG से गायब होने की शिकायक PG के संचालक अटल शामा ने सदर थाने में दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों छात्र रविवार सुबह PG से निकले थे, लेकिन देर शाम तक भी दोनों वापस PG नहीं लौटे। उन्होंने बताया कि PG से गायब हुए दोनों छात्रों में से एक छात्र 10वीं में और दूसरा जमा 2 में पढ़ता है।
काफी परेशान हैं परिजन
वहीं, शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक छात्र को स्थानीय बस अड्डे से खोज लिया। PG संचालक ने बच्चे की पहचान की। हालांकि, दूसरे बच्चे का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा PG और आसपास के क्षेत्रों में लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। बच्चे से गायब हो जाने से परिजन काफी चिंतित हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : आखिर क्यों जिंदगी से तंग आ गया कमल? ढाबे पर काम कर पालता था परिवार
CCTV फुटेज आई सामने
उधर, PG के CCTV फुटेज में पाया गया कि दोनों छात्र सुबह ही PG से निकल गए थे। पुलिस टीम द्वारा बच्चों के फोन ट्रैक किए गए। इस दौरान एक बच्चे से पुलिस की बात हो गई और उसे पुलिस ने खोज लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए SP हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि PG से दो छात्रों के लापता होने की खबर मिलते ही पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक छात्र को स्थानीय बस अड्डे से तलाश कर लिया। जबकि, दूसरे का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा दूसरे छात्र की तलाश की जा रही है। जल्द ही छात्र को खोज लिया जाएगा।