#अपराध

November 7, 2024

हिमाचल : नशा बेचने निकले थे दो यार, होशियारी ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशे का प्रचलन इस कद्र बढ़ गया है कि एक भी दिन ऐसा नहीं बीत रहा है जब पुलिस द्वारा किसी नशा तस्कर को गिरफ्तार ना किया जा रहा हो। आए दिन पुलिस कई नशा तस्करों को नशे की खेप के साथ धर-दबोच रही है। मगर बावजूद इसके कुछ लोग इस कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसके कारण हिमाचल में नश तस्करी का कारोबार तेज रफ्तार से अपने पैर पसार रहा है।

युवकों से मिली नशे की खेप

इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से सामने आया है। यहां पुलिस टीम ने नशा तस्करी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने युवकों से नशे की खेप भी बरामद की है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बच्चों को छोड़कर घर लौट रहा था पिता, गहरी खाई में गिरी कार

कार में बेचने निकले थे नशा

जानकारी के अनुसार, सिटी पुलिस चौकी टीम ने बीती रात सोलन शहर के दोहरी दीवार के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक जेन कार धरमपुर की तरफ से आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार को तलाशी के लिए रोका तो कार में सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर घबराने लगे। पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवकों को कार से नीचे उतारकर तलाशी ली। युवक होशियारी दिखाने लगे और पुलिस को बातों में उलझाने लगे। उधर, तलाशी के दौरान पुलिस को युवकों से 7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बस ड्राइवर को आया चक्कर, रौंदी 3 गाड़ियां- हर ओर मची चीख-पुकार

रामपुर के युवक सोलन में अरेस्ट

इसके बाद पुलिस ने खेप को अपने कब्जे में लेकर दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनकी कार को भी सीज कर दिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों युवक रामपुर के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान गुलशन कुमार (26) निरसू गांव और प्रभु दयाल (24) दरकाली गांव के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्डों को खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा युवकों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि युवक ये खेप कहां से खरीदते थे और कब से वो इस कारोबार में संलिप्त हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल में पाकिस्तान से आया फोन- हेलो मैं CBI ऑफिसर बोल रहा हूं, आपका बेटा…

कुख्यात नशा तस्कर के घर पुलिस की दबिश

आपको बता दें कि हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बीते कल कांगड़ा जिले की पुलिस ने एक कुख्यात नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में पुलिस के हाथ ना सिर्फ नशे की खेप लगी है, बल्कि आरोपी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में सोना चांदी और नगदी भी बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा माफिय में हड़कंप मच गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई कर रही है।पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर पवन कुमार को भारी मात्रा में नशे की खेप के अलावा सोना चांदी नगदी और तराजू के साथ गिरफ्तार किया है। प।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख