#अपराध

December 13, 2024

हिमाचल : IIT प्रोफेसर ने दो छात्राओं पर डाली थी बुरी नजर, गंवानी पड़ गई नौकरी

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न के मामले आना बेहद चिंताजनक बात है। ताजा मामला IIT मंडी से सामने आया है। जहां एक प्रोफेसर B.Tech. की दो छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का दोषी पाया गया है।

प्रोफेसर ने दो छात्राओं से की छेड़छाड़

मामले की गहनता से जांच करते हुए दोषी प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। दोषी प्रोफेसर को नौकरी से निकाल दिया गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के निजी होटल में ठहरा था युवक, चिट्टे की खेप रखी थी साथ- हुआ अरेस्ट

नौकरी से निकाला प्रोफेसर

जानकारी के अनुसार, IIT मंडी की दो छात्राओं ने एक प्रोफेसर के खिलाफ यौन उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। यौन उत्पीड़न मामलों की जांच के लिए गठित आंतरिक शिकायत समिति ने जांच में प्रोफेसर को दोषी पाया। इसके बाद रिपोर्ट बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (BOG) को सौंपी गई। जिसने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषी प्रोफेसर को नौकरी से निकाल दिया है। उधर, दोषी प्रोफेसर ने BOG के फैसले को चुनाैती दी है। मामला अब राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल में दसवीं पास के लिए नौकरी, 20 हजार तक मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल मामले की जानकारी देते हुए IIT मंडी के रजिस्ट्रार डॉ. कुमार संभव पांडे ने बताया कि यौन उत्पीड़न का ये मामला डेढ़ साल पुराना है। जांच में प्रोफेसर दोषी पाया गया है- जिसके बाद उस पर कार्रवाई की गई है और उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। आरोपी प्रोफेसर की पहचान डॉ. रजनीश गिर के रूप में हुई है- जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। प्रोफेसर IIT में बायो साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग पढ़ाता था।

बेहद शर्मनाक बात

गौरतलब है कि हिमाचल के कई शिक्षण संस्थानों से पहले भी छात्राओं के साथ छेड़छाड़, उत्पीड़न और दुष्कर्म जैसे मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में बच्चियों के अभिभावक उन्हें स्कूल व कॉलेज भेजने से डरने लगे हैं। लोगों का कहना है कि अगर बच्चियां स्कूल व कॉलेज में सुरक्षित नहीं हैं तो यह प्रदेश के लिए बेहद शर्मनाक बात है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख