#अपराध

October 13, 2024

हिमाचल: ट्रक की चपेट में आई बाइक, 17 और 18 साल के दो दोस्त छोड़ गए दुनिया

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल में पिछले 24 घंटों में दो दर्दनाक सड़क हादसों में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक युवकों की उम्र 17 से 27 साल के बीच बताई गई है। छोटी सी उम्र में चार घरों के चिराग बुझने से इनके परिजनों को गहरा सदमा लगा है। पहला हादसा बीती रात को राजधानी शिमला में हुआ था। जबकि दूसरा हादसा आज सुबह ऊना जिला में पेश आया है।

दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

ऊना जिला के बंगाणा में आज बाइक पर सवार दो दोस्त एक ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। दोनों ही युवकों की उम्र मात्र 17 और 18 साल थी। इस हादसे के बाद जहां दोनों युवकों के घर में मातम पसर गया, वहीं पूरे गांव में शौक की लहर दौड़ गई है। यह हादसा ऊना जिला के कोटला खास में पेश आया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: सड़क से लुढ़की कार, अंदर बैठे थे तीन दोस्त; दो घरों के बुझ गए चिराग

कब कब क्या क्या हुआ यहां जानें

  • घर से बाइक पर निकले थे दो दोस्त
  • थोड़ी दूर ट्रक की चपेट में आए
  • दोनों बाइक सवार दोस्तों की मौके पर मौत
  • 17 और 18 साल के थे दोनों युवक
  • हादसे के बाद फरार हो गया ट्रक चालक
  • पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार

17 और 18 के थे दोनों युवक

इस हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान 17 वर्षीय दिनेश और 18 वर्षीय सागर के रूप में हुई है। दोनों ही युवक ऊना जिला के उपमंडल बंगाणा के धुंदला के रहने वाले थे और दोनों दोस्त थे। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त आज सुबह बाइक पर पेट्रोल भरवाने के लिए बंगाणा पेट्रोल पंप की तरफ जा रहे थे। जब दोनों युवक कोटला खास में प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे तो बंगाणा की तरफ से आ रहे एक ईंटों से भरे ट्रक की चपेट में आ गए। यह भी पढ़ें : हिमाचल सहित 11 राज्यों को केंद्र से मिली नई सौगात, रक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन

ट्रक की चपेट में आई थी बाइक

पुलिस को दिए बयान में इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी 45 वर्षीय बलविंद्र कुमार निवासी गांव कोटला ने बताया कि वह अपनी बाइक पर बंगाणा की तरफ जा रहा था। उसके आगे बाइक पर दिनेश और सागर भी जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बलविंद्र कुमार के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले प्रदेश में “बुलडोजर की राजनीति” नहीं होती, जानें क्यों कहा

हादसे के बाद मौके से फरार हो गया ट्रक चालक

हादसे के ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक चालक की पहचान संजीव कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव पुन्दर, तहसील बड़सर व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवांे को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फरार हुए ट्रक चालक को कुछ देर में लठियानी से काबू कर लिया। यह भी पढ़ें : आखिर क्यों निगला विवाहिता ने ज*हर? जांच में जुटी पुलिस

दो जवान बेटों के शव देख बेसुध हुए परिजन

पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए बंगाणा पुलिस थाना के एसएचओ रोहित चौधरी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ अपने जवान बेटों के शव देख कर उनके परिजन बेसुध हो गए हैं। वहीं एक ही गांव में अचानक दो युवकों की मौत से पूरे गांव में ही मातम पसर गया है।

शिमला के चक्कर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

बता दें कि राजधानी शिमला में भी बीती रात को एक ऐसा ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ थ। जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं एक अन्य घायल हुआ है। यह हादसा शिमला के चक्कर नामक स्थान पर हुआ है। यहां एक कार सड़क से पलट कर नीचे लिंक रोड पर पहुंच गई। जिसमें कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

27 साल के थे दोनों मृतक युवक

मृतक युवक मूलत उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और शिमला में रहते थे। मृतकों की पहचान 27 वर्षीय अजय और 27 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में घायल हुए 30 वर्षीय कपिल का आईजीएमसी में इलाज चल रहा है। हिमाचल में लगातार दिल को दहला देने वाले हादसों का दौर जारी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख