हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने लोगों को फ्री मिल रही 125 यूनिट बिजली में संशोधन कर दिया है। वहीं 300 यूनिट से अधिक बिजली की खपत पर भी सब्सिडी को खत्म कर दिया है। जिससे घरेलू उपभोक्ताआंे ने बिजली चोरी करना शुरू कर दिया है। इसका ताजा उदाहरण भी सीएम सुक्खू के गृह जिला से ही सामने आया है।
दो उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े
दरअसल हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र में दो उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए बिजली विभाग ने रंगे हाथ पकड़ा है। यहां एक परिवार ने जहां मुख्य तार से ही कुंडी लगाकर अपने पूरे घर को रोशन कर लिया था, वहीं एक दुकान पर तीन फेज की एक्सटेंशन दी गई थी। बिजली विभाग ने इन दोनों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें लाखों रुपए का जुर्माना लगाया है।
अढ़ाई लाख वसूला जुर्माना
यह दोनों ही मामले नादौन शहर से सटे बेला गांव से सामने आए हैं। दोनांे उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड ने करीब अढ़ाई लाख का जुर्माना ठोका है और एक का तो मौके पर ही मीटर भी उखाड़ लिया गया है। बिजली विभाग की इस दबिश के बाद अब शहर में बिजली चोरी करने वाले अन्य लोगों में भी हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले दोनों दोस्तों ने साथ में पी शराब, फिर एक ने ली दूसरे की जा*न
बिजली चोरी पकड़ने के लिए रात को दी अधिकारियों ने दबिश
अधिशाषी अभियंता करणवीर सिंह ने बताया कि बिजली बोर्ड के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ लोग बिजली चोरी कर रहे हैं। जिसके बाद बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने बिजली चोरी करने वालों को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। शुक्रवार की रात को बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने एक घरेलू उपभोक्ता के घर में दबिश दी।
एक घर का काट दिया मीटर
दबिश के दौरान बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने देखा कि घरेलू उपभोक्ता ने मुख्त तार से कुंडी लगाई है और उससे पूरा घर को रोशन किया है। बिजली बोर्ड ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए घर का मीटर काट दिया और परिवार को एक लाख 68 हजार 132 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में रेत, बजरी हो सकती है महंगी- खनन पर लगेंगे 3 तरह के शुल्क
दुकान से वसूला 97 हजार का जुर्माना
वहीं दूसरा मामला एक दुकान में पकड़ा गया। एक दुकान पर नियमों के विपरीत तीन फेज कनेक्शन एक्सटेंशन दी गई थी। यहां भी विभाग ने मौके पर उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा और उस पर कार्रवाई करते हुए 97 हजार 324 रुपए का जुर्माना लगाया है। बिजली बोर्ड की इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिंडदान करते वक्त खड्ड में बह गए थे पिता-पुत्र, आज हाथ लगी देह
क्या बोले अधिशाषी अभियंता करणवीर सिंह
यह कार्रवाई बीती रात शुक्रवार की रात को अधिशाषी अभियंता करणवीर सिंह की अगुवाई में एसडीओ अक्षय कुमार समेत बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने की। मामले की पुष्टि करते हुए अधिशाषी अभियंता करणवीर सिंह ने बताया कि बिजली चोरी की सूचना मिलने के बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है। विभाग की इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।