कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिमाचल पुलिस द्वारा आए दिन लोगों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से सामने आया है- यहां पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
चरस को गाड़ी में छोड़ भागे तस्कर
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गए थे। आरोपियों की गाड़ी में से पुलिस टीम को करीब चार किलो चरस बरामद हुई । जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : BIG BREAKING: दो कारों में जोरदार टक्कर, सवार थे कई लोग
पुलिस को देखकर भागे
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना नूरपुर के तहत बौड़ के पास पुलस टीम द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने एक कार को रुकने का इशारा किया- जिसमें दो लोग सवार थे। पुलिस को देखकर कार चालक रुकने की बजाय कार को लेकर मौके से भाग गया।
ऐसे में पुलिस जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए कार चालक का पीछा किया, लेकिन जसूर से तलवाड़ा रोड पर कार चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपने साथी के साथ कार छोड़कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार और बस में टक्कर, दो घरों के बुझे चिराग- तीसरे की हालत नाजुक
4 किलो 36 ग्राम चरस बरामद
पुलिस टीम ने जब कार की तलाशी ली तो पुलिस को कार में सीट के पास थैले में 4 किलो 36 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने कार के पंजीकरण प्रमाण पत्र, बीमा, आधार कार्ड और बैंक बुक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस टीम ने राज कुमार नाम के आरोपी को बीते शुक्रवार को मुकाम मलां कांगड़ा से गिरफ्तार किया। अगले दिन शनिवार को बंटी कुमार नाम के आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया। पुलिस टीम ने दोनों के खिलाफ NSPS एक्ट और BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार ने बस को मारी टक्कर, अंदर फंसे 3 सवार; मची चीख-पुकार
सलाखों के पीछे दोनों
मामले की पुष्टि करते हुए SP अशोक रत्न ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से नशा तस्करी के उनके रैकेट का पता लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने लोगों से पुलिस का साथ देने और हिमाचल को नशा मुक्त बनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों ने अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित करें।